ETV Bharat / state

बैसाखी शाही स्नान: 2010 के मुकाबले केवल 10% ही पहुंचे श्रद्धालु, आंकड़ा साढ़े 13 लाख के पार - Third royal bath of Kumbh

14 अप्रैल को महाकुंभ के तीसरे मुख्य शाही स्नान बैसाखी पर 13 लाख 51 हजार 631 श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.

1351-631-devotees-take-dip-of-faith-on-the-third-royal-bath
13,51,631 श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 12:11 AM IST

हरिद्वार: कुंभ मेले के तीसरे शाही स्नान पर सभी तेरह अखाड़ों के संतों ने हरकी पैड़ी स्थित ब्रहमकुंड पर पवित्र गंगा स्नान किया. सवेरे चार बजे से ब्रह्मकुंड को अखाड़ों के शाही स्नान के लिए आरक्षित करते हुए आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था. अखाड़ा परिषद द्वारा क्रम के अनुसार सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संत आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के नेतृत्व में स्नान के लिए हरकी पौड़ी पहुंचे. निरंजनी अखाड़े के साथ आनंद अखाड़े के सतों ने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरि के नेतृत्व में शाही स्नान किया.

1351-631-devotees-take-dip-of-faith-on-the-third-royal-bath
आस्था की डुबकी लगाते संत.

इसके बाद जूना अखाड़े के नेतृत्व में अग्नि, आह्वान अखाड़ों ने स्नान किया. जूना, अग्नि, आह्वान अखाड़ों के साथ ही किन्नर अखाड़े की संतों ने भी ब्रह्मकुंड पर स्नान किया. तीसरे नंबर पर महानिर्वाणी व अटल अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया. इसके बाद तीनों वैष्णव अणी अखाड़ों निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर के संत स्नान के लिए पहुंचे. अगले क्रम में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन व श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के साथ तथा अंत में निर्मल अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया. स्नान के लिए सभी अखाड़ों को हाईवे से हरकी पैड़ी भेजा गया.

1351-631-devotees-take-dip-of-faith-on-the-third-royal-bath
स्नान करते मेलाधिकारी दीपक रावत.

पढ़ें- बैसाखी पर आस्था का सैलाब, संपूर्ण कुंभ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों की संख्या 13 लाख के पार

इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा. कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, मेला एसएसपी जन्मजेय खंंडूरी सहित तमाम उच्चाधिकारी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे. कोरोना संक्रमित होने के कारण अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि स्नान और निरंजनी अखाड़े के शाही जुलूस में शामिल नहीं हो सके. अखाड़ों का स्‍नान शाम पांच बजे तक चलता रहा.

third royal bath
तीसरा शाही स्नान.

पढ़ें- पूर्णागिरि मेले को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

हालांकि, कोरोना के खतरे के चलते लागू की एसओपी की वजह से इस बार शाही स्‍नान में पिछले कुंभ पर्वों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्‍या कम रही. 2010 महाकुंभ में बैसाखी के शाही स्नान पर तकरीबन डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई थी. वहीं, आज 2010 के मुकाबले केवल 10% श्रद्धालु ही हरिद्वार पहुंचे. मेला प्रशासन के अनुसार संपूर्ण कुम्भ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों की संख्या 13,51,631 रही.

13,51,631 devotees take dip of faith on the third royal bath
हरकी पौड़ी पर शाही स्नान.

कुंभ के आंकड़े-

  1. पहले महाशिवरात्रि के शाही स्नान पर श्रद्धालुओं की संख्या 32 लाख 87 हजार रही.
  2. सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर श्रद्धालुओं की संख्या 31 लाख 23 हजार रही.
  3. आज महाकुंभ के तीसरे मुख्य शाही स्नान बैसाखी पर श्रद्धालुओं की संख्या 13 लाख 51 हजार 631 रही.
  4. आज बॉर्डर पर 8510 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 39 लोग पॉजिटिव पाए गए.
  5. आज 1750 व्यक्ति और 1100 के करीब वाहनों को बॉर्डर से वापस भेजा गया.

हरिद्वार: कुंभ मेले के तीसरे शाही स्नान पर सभी तेरह अखाड़ों के संतों ने हरकी पैड़ी स्थित ब्रहमकुंड पर पवित्र गंगा स्नान किया. सवेरे चार बजे से ब्रह्मकुंड को अखाड़ों के शाही स्नान के लिए आरक्षित करते हुए आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था. अखाड़ा परिषद द्वारा क्रम के अनुसार सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संत आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के नेतृत्व में स्नान के लिए हरकी पौड़ी पहुंचे. निरंजनी अखाड़े के साथ आनंद अखाड़े के सतों ने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरि के नेतृत्व में शाही स्नान किया.

1351-631-devotees-take-dip-of-faith-on-the-third-royal-bath
आस्था की डुबकी लगाते संत.

इसके बाद जूना अखाड़े के नेतृत्व में अग्नि, आह्वान अखाड़ों ने स्नान किया. जूना, अग्नि, आह्वान अखाड़ों के साथ ही किन्नर अखाड़े की संतों ने भी ब्रह्मकुंड पर स्नान किया. तीसरे नंबर पर महानिर्वाणी व अटल अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया. इसके बाद तीनों वैष्णव अणी अखाड़ों निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर के संत स्नान के लिए पहुंचे. अगले क्रम में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन व श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के साथ तथा अंत में निर्मल अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया. स्नान के लिए सभी अखाड़ों को हाईवे से हरकी पैड़ी भेजा गया.

1351-631-devotees-take-dip-of-faith-on-the-third-royal-bath
स्नान करते मेलाधिकारी दीपक रावत.

पढ़ें- बैसाखी पर आस्था का सैलाब, संपूर्ण कुंभ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों की संख्या 13 लाख के पार

इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा. कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, मेला एसएसपी जन्मजेय खंंडूरी सहित तमाम उच्चाधिकारी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे. कोरोना संक्रमित होने के कारण अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि स्नान और निरंजनी अखाड़े के शाही जुलूस में शामिल नहीं हो सके. अखाड़ों का स्‍नान शाम पांच बजे तक चलता रहा.

third royal bath
तीसरा शाही स्नान.

पढ़ें- पूर्णागिरि मेले को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

हालांकि, कोरोना के खतरे के चलते लागू की एसओपी की वजह से इस बार शाही स्‍नान में पिछले कुंभ पर्वों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्‍या कम रही. 2010 महाकुंभ में बैसाखी के शाही स्नान पर तकरीबन डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई थी. वहीं, आज 2010 के मुकाबले केवल 10% श्रद्धालु ही हरिद्वार पहुंचे. मेला प्रशासन के अनुसार संपूर्ण कुम्भ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों की संख्या 13,51,631 रही.

13,51,631 devotees take dip of faith on the third royal bath
हरकी पौड़ी पर शाही स्नान.

कुंभ के आंकड़े-

  1. पहले महाशिवरात्रि के शाही स्नान पर श्रद्धालुओं की संख्या 32 लाख 87 हजार रही.
  2. सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर श्रद्धालुओं की संख्या 31 लाख 23 हजार रही.
  3. आज महाकुंभ के तीसरे मुख्य शाही स्नान बैसाखी पर श्रद्धालुओं की संख्या 13 लाख 51 हजार 631 रही.
  4. आज बॉर्डर पर 8510 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 39 लोग पॉजिटिव पाए गए.
  5. आज 1750 व्यक्ति और 1100 के करीब वाहनों को बॉर्डर से वापस भेजा गया.
Last Updated : Apr 15, 2021, 12:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.