हरिद्वारः 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों ने हरिद्वार में एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल कायम की है. हरे-हरे नोटों की गड्डी भी इन कर्मियों के ईमान को डिगा नहीं सकी. दरअसल, बिहार के एक यात्री को 108 द्वारा बेहोशी की हालत में हरकी पैड़ी से जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शख्स के पास मिली 58 हजार की नकदी और बाकी सामान को एंबुलेंस स्टाफ ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
सोमवार दोपहर हरकी पैड़ी क्षेत्र के हाथी पुल के पास बिहार का यात्री बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. 108 एंबुलेंस की टीम ने यात्री को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में हाथी पुल के पास आज दोपहर एक शख्स बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. सूचना पर 108 एंबुलेंस में तैनात ईएमटी अक्षय और ड्राइवर शेखर मौके पर पहुंचे और यात्री को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: हर गांव में होगा किशोरी मंगल दल का गठन, PRD जवान बनेंगे फायर वाचर
यात्री का पूरा नाम पता नहीं चल पाया है, लेकिन वह बिहार मूल का बताया जा रहा है. 108 एंबुलेंस के कोऑर्डिनेटर महेश कुमार ने बताया कि यात्री के पास से 58 हजार की नकदी, एक घड़ी, एक मोबाइल फोन भी मिला था. नकदी सहित पूरा सामान टीम ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है. 108 एंबुलेंस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की ईमानदारी की लोग सराहना कर रहे हैं.