हल्द्वानी: श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में बने नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार यानी 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसका देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी पूरी तरह से सज चुका है. इस मौके पर हल्द्वानी में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ शोभा यात्रा का कार्यक्रम भी होना है. जिला प्रशासन के साथ-साथ आम आदमी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है. साथ ही शहर में जगह-जगह कुमाऊं की ऐंपण कला को भी उकेरा जा रहा है.
हल्द्वानी के रामलीला मैदान में भव्य कार्यक्रम होना है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरे हल्द्वानी शहर को लाइटों से सजाया गया है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की लाइव प्रसारण हल्द्वानी में देख सकते हैं. जिसके लिए जगह-जगह सड़कों पर एलइडी लाइट भी लगाई गई हैं. इसके अलावा जगह-जगह एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सांस्कृतिक के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर रामलीला मैदान को सजाने और संवारने का काम जोर शोर से चल रहा है.
पढ़ें-राम मंदिर का कलश लेकर बदरीनाथ पहुंचे विहिप कार्यकर्ता, ध्यान में बैठे साधुओं को दिया निमंत्रण पत्र
यहां बड़ी स्क्रीन लगा दी गई है, जिसमें प्रभु राम के भजन चल रहे हैं. वहीं बच्चे और महिलाएं कुमाऊंनी ऐंपण कला के माध्यम से रामलीला मैदान को सजा रहे हैं.जगह-जगह मंदिरों को सजाया गया है. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट के आवास पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम होना है. जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भाजपा दीपावली के पर्व की तरह मनाने जा रही है.