रुड़की: पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में हर मजहब के लोग अपनी मन्नत मुरादे लेकर आते हैं. दरबार में हाजिरी पेश कर लोग मन्नतें मांगते हैं. इसी कड़ी में पंजाब के जगरांव से आए एक जत्थे ने दरगाह साबिर पाक और दरगाह इमाम साहब में नोटों से बनाई हुई चादर और फूल पेश कर मन्नतें मांगी.
पंजाब के जगरांव से आए एक जत्थे ने दरगाह साबिर पाक और दरगाह इमाम साहब में नोटों की चादर पेश की. जत्थे के मुखिया विक्की प्रधान ने बताया कि दस, बीस और पांच रुपये के नोटों से बनी चादर दरगाह साबिर पाक और दरगाह इमाम साहब में पेश किया गया हैं.
ये भी पढ़े: IIT के पूर्व छात्रों ने रुड़की में किया ड्रोन अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन
विक्की प्रधान ने बताया कि जत्था हर वर्ष सैकड़ों लोगों के साथ पंजाब के जगरांव से पिरान कलियर पहुंचता है. दरगाह साबिर पाक के अलावा पिरान कलियर में मौजूद अन्य दरगाहों पर भी चादर पोशी की जाती है.
इस दौरान तीन दिन तक लंगर बनाकर गरीबों को वितरित भी किया जाता है. जत्थे में शामिल सभी लोग दरबार शरीफ से आस्था रखते हैं. साबिर पाक का दरबार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है.