ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) के बाद यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर तल्ला में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट चर्चाओं में है. अब इस रिजॉर्ट को देखने और इसके बारे में जानने के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं. साथ ही कुछ लोग इसका वीडियो भी बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. ताकि इसके बारे में लोगों को पता चल सके.
अंकिता हत्याकांड पर लोगों में रोष: इनदिनों अंकिता भंडारी मर्डर केस सुर्खियों में है. इस हत्याकांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. लोग अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. वही जिस रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी कार्य करती थी, उस विवादित रिजॉर्ट को भी देखने के लिए लोगों में काफी जिज्ञासा है. दूर-दूर से लोग इस विवादित रिजॉर्ट के बारे में जानने और देखने के लिए पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि जगहों से भी लोग इसे देखने के लिए पहुंचे. साथ ही जानने की कोशिश कर रहे हैं क्यों अंकिता की हत्या की कर दी गई?
यूट्यूबर में वीडियो बनाने की होड़: मुजफ्फरनगर से आए यूट्यूबर मुकुल भारद्वाज ने बताया कि यह रिजॉर्ट (Ankita Bhandari Murder Resort) कहां है और कैसा है? इसको लेकर उनके आस पास के लोग पूछते हैं. यही कारण है कि वो भी यहां पहुंचे हैं. रिजॉर्ट के बारे में वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं. वहीं, कोटद्वार से आए सुरेश असवाल ने भी बताया कि इस घने जंगल में बने इस रिजॉर्ट की कहानी कितनी भयावह है, वो इसके बारे में जानने आया थे. क्योंकि, गूगल मैप के जरिए भी उन्हें यहां तक पहुंचने में परेशानी हुई.
अंकिता हत्याकांड से जुड़े वनंत्रा रिजॉर्ट के बारे में जानना चाहते हैं लोग: यूट्यूबर गौरव बर्थवाल ने बताया कि अंकिता हत्याकांड के बाद वो दूसरी बार इस रिजॉर्ट तक पहुंचे हैं. क्योंकि, यहां की वीडियो अपलोड करने के बाद लगातार लोग इसके बारे में पूछ रहे थे. यही कारण है कि वो दोबारा यहां पहुंचे हैं और यूट्यूब के माध्यम से वीडियो बनाकर लोगों को इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. गौरव ने बताया कि उत्तराखंड एक शांत वादियों के लिए जाना जाता था, लेकिन यहां पर अब अपराध की वारदातें बढ़ने लगी हैं, जो चिंता का विषय है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः अधूरी रह गई अंकिता भंडारी की इच्छा, माता-पिता के लिए बनाना चाहती थी दो कमरों का घर
क्या था मामलाः बता दें कि पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के डोभ श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगापुर भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. ये रिजॉर्ट बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित का था. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी, लेकिन बीती 18 सितंबर को अंकिता रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. वहीं, 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया.
वहीं, जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट (Vanantra Resort Rishikesh) के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई. रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी. लेकिन जब वो वापस लौटे तो उनके साथ अंकिता (Receptionist Ankita Bhandari) नहीं थी. इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की, तब जाकर तीनों ने राज उगला. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.