देहरादून: प्रदेश में साल दर साल मानव और वन्यजीव संघर्ष के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसमें आए दिन लोग जंगली जानवरों के हमले में अपनी जान गवां रहे हैं. ऐसे में इन घटनाओं की रोकथाम के लिए वन महकमा एक नई पहल करने जा रहा है. वन मंत्री की मानें तो वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अब युवा सेना को तैयार किया जाएगा. जिसके तहत वन महकमा युवाओं को खास प्रशिक्षण देगा. जिससे युवा वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरुक करने समेत विभाग की अन्य मदद भी कर सकें.
दरअसल, वन्यजीवों और मानव संघर्ष के बढ़ते मामले वन महकमे के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं. यही कारण है कि महकमा वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए नए-नए प्रयोग भी कर रहा है. इस दिशा में वन महकमे ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर युवाओं की सेना तैयार करने का फैसला लिया है. जिसमें युवाओं को न केवल प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि खास यूनिफार्म समेत तकनीकी मदद भी दी जाएगी.
पढ़ें- 4 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का फूटा गुस्सा, किया धरना प्रदर्शन
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए युवा सेना को तैयार किया जाएगा. जिसके लिए कौशल विकास के तहत बजट की व्यवस्था की जाएगी. कॉर्बेट और राजाजी प्रशासन इन युवाओं को प्रशिक्षित करेगा. इस सेना में कॉलेज से लेकर प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को जोड़ा जाएगा. साथ ही उन्हें वॉलेंटरी योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा.