ऋषिकेशः आरटीओ के खिलाफ युवाओं ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. अनशनकारी युवाओं ने आरटीओ में दलाली प्रथा खत्म करने की मांग की है. मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
आरटीओ कार्यालय में दलाली प्रथा खत्म करने के साथ अन्य चार मांगों को लेकर स्थानीय निवासियों ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जबकि, एक युवक आमरण अनशन पर भी बैठ गया है. हरिद्वार रोड स्थित पंजाब सिंध क्षेत्र स्कूल के बाहर शुरू हुए आंदोलन को पहले ही दिन कई ड्राइवरों और मालिकों ने भी अपना समर्थन दिया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सेब को मिलने लगी अपनी पहचान, उद्यान विभाग मुहैया करा रहा कार्टन
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरटीओ कार्यालय में दलाली प्रथा हावी होने की वजह से स्थानीय लोगों के संबंधित काम डायरेक्ट नहीं हो रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों की गाढ़ी कमाई अधिकारियों और दलालों की जेब में जा रही है.