ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती के पैसों से करता था मौज-मस्ती, अब फरीदाबाद के युवक को ढूंढ रही पुलिस

थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती ने तहरीर देकर कहा कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके रुपए हड़प लिए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Dehradun Police Action
देहरादून थाना राजपुर
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 9:35 AM IST

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर हजारों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर युवक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सहस्त्रधारा निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सोशल साइट के माध्यम से उसकी मुलाकात योगेश भड़ाना से हुई थी. योगेश खुद को जिम संचालक बताया था. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और बातें होने लगी. कुछ दिन बाद योगेश ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और युवती शादी के लिए तैयार हो गई. युवती द्वारा शादी के लिए कहने पर आरोपी शादी किसी शुभ मुहूर्त में करने की बात कहकर टाल देता था.

पढ़ें-शादी के घर में पसरा मातम, दूल्हे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उसी दौरान योगेश ने अपने पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार और फिर तेरहवीं के नाम पर युवती से करीब 80 हजार रुपए मांगे. युवती का आरोप है कि योगेश ने पैसे वापस नहीं किए. युवती द्वारा जब रुपए वापस मांगे गए तो योगेश गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा और शादी के लिए भी साफ इनकार करने लगा. थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर योगेश भड़ाना निवासी फरीदाबाद और उसकी मां सुनीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर हजारों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर युवक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सहस्त्रधारा निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सोशल साइट के माध्यम से उसकी मुलाकात योगेश भड़ाना से हुई थी. योगेश खुद को जिम संचालक बताया था. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और बातें होने लगी. कुछ दिन बाद योगेश ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और युवती शादी के लिए तैयार हो गई. युवती द्वारा शादी के लिए कहने पर आरोपी शादी किसी शुभ मुहूर्त में करने की बात कहकर टाल देता था.

पढ़ें-शादी के घर में पसरा मातम, दूल्हे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उसी दौरान योगेश ने अपने पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार और फिर तेरहवीं के नाम पर युवती से करीब 80 हजार रुपए मांगे. युवती का आरोप है कि योगेश ने पैसे वापस नहीं किए. युवती द्वारा जब रुपए वापस मांगे गए तो योगेश गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा और शादी के लिए भी साफ इनकार करने लगा. थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर योगेश भड़ाना निवासी फरीदाबाद और उसकी मां सुनीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.