ETV Bharat / state

हरिद्वार: मामूली विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार - Haridwar youth murder

औद्योगिक नगरी सिडकुल (Sidkul Thana Police) में मामूली कहासुनी में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Haridwar
हरिद्वार शिवपुर थाना
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 10:15 AM IST

हरिद्वार: औद्योगिक नगरी सिडकुल (Sidkul Thana Police) में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते देर रात शिवपुर थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ (Haridwar youth murder) दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएलएफ इंजीनियरिंग वर्ड्स में काम करने वाले अंकित सिंह (25) की बीती देर रात किसी बात को लेकर फैक्ट्री से कुछ दूरी पर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी की एक पक्ष के एक युवक ने अंकित पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिये. हमलावर से जान बचाकर अंकित सीधे फैक्ट्री आ गया, जिसे लहूलुहान हालत में चिकित्सालय भेजा गया. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-खटीमा पुलिस ने किया सावन हत्याकांड का खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिडकुल थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि घायल की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. अंकित पर चाकू से हमला करने वाले युवक की तलाश तेज कर दी गई है. परिजनों की तहरीर पर फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

हरिद्वार: औद्योगिक नगरी सिडकुल (Sidkul Thana Police) में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते देर रात शिवपुर थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ (Haridwar youth murder) दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएलएफ इंजीनियरिंग वर्ड्स में काम करने वाले अंकित सिंह (25) की बीती देर रात किसी बात को लेकर फैक्ट्री से कुछ दूरी पर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी की एक पक्ष के एक युवक ने अंकित पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिये. हमलावर से जान बचाकर अंकित सीधे फैक्ट्री आ गया, जिसे लहूलुहान हालत में चिकित्सालय भेजा गया. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-खटीमा पुलिस ने किया सावन हत्याकांड का खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिडकुल थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि घायल की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. अंकित पर चाकू से हमला करने वाले युवक की तलाश तेज कर दी गई है. परिजनों की तहरीर पर फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.