ऋषिकेश: ऋषिकेश में अब प्रतिभावान खिलाड़ियों के सपनों को पंख लग सकेंगे. अब कोई भी प्रतिभावान खिलाड़ी संसाधनों की कमी से खेल से दूर नहीं होगा. श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के द्वारा एक नायाब पहल करते हुए युवाओं को नशे से दूर करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है.
संजीव चौहान युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल के प्रति बढ़ावा देने की कोशिश में जुटे हैं. पंचायत सदस्य के द्वारा कई स्थानों पर जा जाकर युवाओं को उनके खेल के संसाधन मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. क्रिकेट खेलने वालों के लिए क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, फुटबॉल जैसे खिलाड़ियों के लिए नेट की सुविधा के साथ-साथ अन्य संसाधनों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन
इसके साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए कई तरह के व्यायाम जिम में करने के लिए मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं जो भी खिलाड़ी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की तैयारी करता है उसको मुफ्त में ट्रेनर रख ट्रेन्ड किया जा रहा है. साथ ही उसके खाने-पीने की व्यवस्था भी मुफ्त में कराई जा रही है.
जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि इन दिनों युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं. यही कारण है कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यह शुरुआत की है. इसके साथ ही जो प्रतिभावान खिलाड़ी संसाधनों की कमी की वजह से पीछे रह जाते थे, उनके लिए यह कार्य किया जा रहा है.