ऋषिकेश: देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंग नदी में नहाने के दौरान 19 वर्षीय आफताब की डूबने से मौत हो गई. एसडीआरएफ ने नदी से शव बरामद कर रायवाला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला 19 वर्षीय आफताब अपने चार दोस्तों जुनेद, बल्ली, आफताब और अहबाब के साथ साहब नगर में बह रही सोंग नदी में नहाने के लिए पहुंचा. इस दौरान आफताब अचानक नदी में डूब गया. दोस्तों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना के आधार पर पुलिस और एसडीआरएफ कि टीम घटनास्थल पर पहुंची.
सर्च ऑपरेशन चलाकर एसडीआरएफ की टीम ने आफताब के शव को नदी से बाहर निकाल रायवाला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. रायवाला थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि पुलिस ने आफताब के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया है. घटना की जानकारी के बाद आफताब के परिजन भी रायवाला पहुंच चुके हैं.
पढ़ें-Haridwar Accident: चंडी घाट पर यूपी रोडवेज की बस ने दो साइकिल सवारों को कुचला, एक की मौत
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि आफताब लालतप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं उसके दोस्त भी सदमे में दिखाई दे रहे हैं. शव को नदी से बाहर निकालने वाली एसडीआरएफ की टीम में निरीक्षक कविंद्र सजवाण हेड कॉन्स्टेबल किशोर कुमार दीपक जोशी, सुमित नेगी, कर्षना सिंह, मातबर सिंह शामिल रहे.
बता दें कि सोंग नदी में नहाने के दौरान आफताब की मौत कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी सोंग नदी में नहाने के दौरान कई लोग डूब कर अपनी जान गंवा चुके हैं. नदी की गहराई और बहाव का अंदाजा नहीं होने की वजह से सोंग नदी में लगातार हादसे हो रहे हैं. इन हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है.