ऋषिकेश: देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीचूर रेलवे ट्रैक के पास सेल्फी लेने के दौरान एक युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मोतीचूर रेलवे ट्रैक के पास एक युवक जख्मी हालत में पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक ने दम तोड़ दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक काफी नशे में था, जो पटरी पर खड़ा होकर ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहा था. जिसे लोगों ने मना भी किया. लेकिन युवक नशे में होने की वजह से किसी की बात नहीं सुनी. देखते ही देखते युवक ट्रेन से टकरा गया और लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा. पुलिस ने जख्मी हालत में युवक को सरकारी अस्पताल हरिद्वार भिजवाया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ पुलिस ने 4 पेटी शराब के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार, वाहन भी सीज
थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि युवक की पहचान मयंक जोशी पुत्र वीरेंद्र जोशी निवासी खड़खड़ी हरिद्वार के रूप में हुई है. मामले की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है. शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.