ETV Bharat / state

Rishikesh Dead Body: ऋषिकेश के आईडीपीएल के पास मिला युवक का शव, गले पर लगी है गोली - कोतवाल खुशीराम पांडे

ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है. शव के पास एक देसी कट्टा भी मिला है. आशंका है कि युवक ने खुद को गोली मारी होगी. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

youth Dead body found in Rishikesh
कृष्णा नगर कॉलोनी के तिराहे पर एक युवक की लाश
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 11:04 PM IST

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी के तिराहे पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई है. युवक के गले से ऊपर गोली लगी हुई है. फिलहाल, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. देसी कट्टे से गोली लगने की आशंका है. क्योंकि, पास में ही एक देसी कट्टा भी मिला है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब 9:30 बजे स्थानीय युवक ने पुलिस को सूचना दी कि आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी के तिराहे पर एक युवक की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बाइक खड़ी है और उसके पास में एक युवक खून से लथपथ पड़ा है. गौर करने पर देखा तो युवक के सिर में गोली लगी हुई दिखाई दी. शव के पास देसी कट्टा भी पड़ा मिला है. सूचना के आधार पर कोतवाल खुशीराम पांडे भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः Dehradun Fight Video: बीजेपी पार्षदों ने खुलेआम सड़क पर दिखाई गुंडागर्दी, 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मौका मुआयना करने के बाद मृतक के कपड़ों से मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान अनिल के रूप में हुई है. कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में भिजवा दिया है. मामला फिलहाल संदिग्ध है, लेकिन हालात को देखकर कहा जा सकता है कि युवक ने ठोडी के नीचे देशी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की होगी. फिलहाल, जांच के बाद ही मामले में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी के तिराहे पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई है. युवक के गले से ऊपर गोली लगी हुई है. फिलहाल, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. देसी कट्टे से गोली लगने की आशंका है. क्योंकि, पास में ही एक देसी कट्टा भी मिला है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब 9:30 बजे स्थानीय युवक ने पुलिस को सूचना दी कि आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी के तिराहे पर एक युवक की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बाइक खड़ी है और उसके पास में एक युवक खून से लथपथ पड़ा है. गौर करने पर देखा तो युवक के सिर में गोली लगी हुई दिखाई दी. शव के पास देसी कट्टा भी पड़ा मिला है. सूचना के आधार पर कोतवाल खुशीराम पांडे भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः Dehradun Fight Video: बीजेपी पार्षदों ने खुलेआम सड़क पर दिखाई गुंडागर्दी, 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मौका मुआयना करने के बाद मृतक के कपड़ों से मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान अनिल के रूप में हुई है. कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में भिजवा दिया है. मामला फिलहाल संदिग्ध है, लेकिन हालात को देखकर कहा जा सकता है कि युवक ने ठोडी के नीचे देशी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की होगी. फिलहाल, जांच के बाद ही मामले में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.