देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा की तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से शुरू होगा. शीतकालीन सत्र में जहां कांग्रेस विधायक सरकार को सदन में घेरने की योजना बना रहे हैं तो वहीं युवा कांग्रेस ने नेता विधानसभा के बाहर सड़कों पर बेरोजगारी का मुद्दा उठाएंगी. यानी इस बार कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने का पूरा मन बना चुकी है.
पढ़ें- हरीश रावत और बंशीधर के बीच 'WORD WAR' जारी, अब हरदा को मिला नया जवाब
21 दिसंबर को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसी बेरोजगारी के मुद्दे पर विधानसभा कूच करेगी. भुल्लर ने कहा कि प्रदेशभर के युवाओं के साथ जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ युवा कांग्रेस बेरोजगारों को न्याय दिलाने की लड़ाई लंबे समय से लड़ रही है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार से मांग कर रहे हैं कि कोरोना काल में लोगों को राहत देते हुए उन्हें स्वरोजगार के लिए मदद दी जाए, लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है. ये सरकार अपने अड़ियल और तानाशाही पूर्ण रवैया पर चल रही है.
भुल्लर का आरोप है कि सरकार अभी तक उत्तराखंडियों की मदद करने को आगे नहीं आई है. सरकार की तरफ से पेश किया गये रोजगार को लेकर आंकड़े पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं. इसलिए युवा कांग्रेस बेरोजगारी को लेकर पूरी ताकत से सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने जा रही है.