ऋषिकेश: विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है. युवा कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि यदि हरीश रावत के खिलाफ कार्रवाई हुई तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएंगे. शनिवार को ऋषिकेश में भी युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध जाहिर किया.
प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक युवा कांग्रेस गौतम नौटियाल ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र का गला घोटने पर आमदा है. केंद्र सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठ रही है उसे दबाया जा रहा है. केंद्र सरकार इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को निशाना बना रही है.
पढ़ें- पिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रकाश पंत के राजनीतिक सफर को बढ़ाएंगी चंद्रा, भावुक होकर बताई पति की आखिरी इच्छा
नौटियाल ने कहा कि हरीश रावत के खिलाफ जिस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है उसका न सिर है न पैर. इस मामले को तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. इससे पहले पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम और कर्नाटक के नेता डीके शिवकुमार पर भी कार्रवाई की गई. जबकि भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त जो नेता बीजेपी में शामिल हो जाता है वो पाक-साफ हो जाता है. फिर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती.
युवा कांग्रेस पूरी तरह से हरीश रावत के साथ खड़ी है. इस अघोषित आपातकाल के खिलाफ मजबूती से लड़ा जाएगा. उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. अगर हरीश रावत के खिलाफ कार्रवाई हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी.