ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: यूथ कांग्रेस को धार दे रही पार्टी, 'बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो' कार्यक्रम का आगाज - उत्तराखंड में कांग्रेस मजबूत

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में यूथ कांग्रेस ने बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. जिसे लकेर प्रदेश मुख्यालय में यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भविष्य के नेता इन्हीं कार्यकर्ताओं में से निकलकर आएंगे. ऐसे में उन्हें तराशा जा रहा है.

Booth Jodo Youth Jodo Program in Uttarakhand
बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो कार्यक्रम
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 9:41 AM IST

'बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो' कार्यक्रम का आगाज

देहरादूनः आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस अपने सहयोगी संगठन यूथ कांग्रेस को धार देने में जुट गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में यूथ कांग्रेस ने 'बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो' कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. इस दौरान यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. ताकि, आने वाले नगर निकाय और लोकसभा चुनावों में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को मजबूत कर सकें.

यूथ कांग्रेस ने 'बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो' कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी शामिल हुए. करन माहरा का कहना है कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण देकर तराशा गया है. युवा पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वो सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें. जिससे आमजन को बीजेपी की कथनी और करनी का अंतर स्पष्ट दिखाई दे सके.
ये भी पढ़ेंः करन माहरा बोले- दून स्मार्ट सिटी के नाम पर 1537 करोड़ रुपए किए खुर्द-बुर्द, डबल इंजन लाया बर्बादी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सक्षम बनाने के उद्देश्य से रूपरेखा तय की गई है. उनकी जिम्मेदारियों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया है. सेकंड लाइन की लीडरशिप को तैयार करने को लेकर यह कार्यक्रम रखा गया था. क्योंकि, आने वाले भविष्य के नेता इन्हीं कार्यकर्ताओं से निकलकर सामने आएंगे.

इधर, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत भुल्लर का कहना है कि आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. इसके साथ ही बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में 26 से 28 जुलाई को 'बेहतर भारत की बुनियाद' नाम से राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. जो कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम होगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बिजली कटौती पर करन माहरा ने साधा निशाना, कहा- गर्मी में बिलख रहे लोग, सुध कौन लेगा?

उन्होंने बताया कि आने वाले चुनाव की रणनीति को लेकर सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. आगामी नगर निकाय, लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से यूथ कांग्रेस अपने संगठन को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर आएगी और जीत हासिल करेगी.

'बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो' कार्यक्रम का आगाज

देहरादूनः आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस अपने सहयोगी संगठन यूथ कांग्रेस को धार देने में जुट गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में यूथ कांग्रेस ने 'बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो' कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. इस दौरान यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. ताकि, आने वाले नगर निकाय और लोकसभा चुनावों में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को मजबूत कर सकें.

यूथ कांग्रेस ने 'बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो' कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी शामिल हुए. करन माहरा का कहना है कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण देकर तराशा गया है. युवा पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वो सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें. जिससे आमजन को बीजेपी की कथनी और करनी का अंतर स्पष्ट दिखाई दे सके.
ये भी पढ़ेंः करन माहरा बोले- दून स्मार्ट सिटी के नाम पर 1537 करोड़ रुपए किए खुर्द-बुर्द, डबल इंजन लाया बर्बादी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सक्षम बनाने के उद्देश्य से रूपरेखा तय की गई है. उनकी जिम्मेदारियों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया है. सेकंड लाइन की लीडरशिप को तैयार करने को लेकर यह कार्यक्रम रखा गया था. क्योंकि, आने वाले भविष्य के नेता इन्हीं कार्यकर्ताओं से निकलकर सामने आएंगे.

इधर, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत भुल्लर का कहना है कि आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. इसके साथ ही बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में 26 से 28 जुलाई को 'बेहतर भारत की बुनियाद' नाम से राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. जो कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम होगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बिजली कटौती पर करन माहरा ने साधा निशाना, कहा- गर्मी में बिलख रहे लोग, सुध कौन लेगा?

उन्होंने बताया कि आने वाले चुनाव की रणनीति को लेकर सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. आगामी नगर निकाय, लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से यूथ कांग्रेस अपने संगठन को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर आएगी और जीत हासिल करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.