देहरादून: लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही उत्तराखंड सरकार ने खर्चों में कमी लाने के लिए नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. सरकार ने रिक्त होने वाले पदों पर समस्त सेवाएं आउटसोर्सिंग से लेने की व्यवस्था की है. इससे नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए प्रदेश मुख्यालय में धरना दिया.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर समाप्त करने में लगी हुई है. प्रदेश सरकार ने नियुक्तियों पर रोक लगाकर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दिया है, जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर तरीके से विरोध करती है.
पढ़ें- शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लिया ETV BHARAT की खबर का संज्ञान, मनीषा की मदद का जताया भरोसा
उन्होंने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर युवा कांग्रेस प्रदेश के युवाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही रोजगार के सवाल को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
पढ़ें- हाय ये बेबसी! आर्थिक तंगी के कारण गांव में फंसी मनीषा, सिसकियों में छलका साल बर्बाद होने का 'डर'
बता दें कि लॉकडाउन में प्रदेश सरकार ने खर्चों में कटौती को ध्यान में रखते हुए भर्तियों में रोक लगा दी है. रिक्त होने वाले पदों पर सरकार सभी सेवाएं संविदा/आउटसोर्सिंग के माध्यम से लेगी. युवा कांग्रेस ने सरकार के इस निर्णय को तुगलकी फरमान करार देते हुए चेतावनी दी है कि रोजगार के मुद्दे को लेकर वो मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी.