ETV Bharat / state

ग्रेड-पे मामला: पुलिसकर्मियों के समर्थन में सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस - Demand for Grade Pay

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप भाजपा विधायकों द्वारा अपनी सरकार को पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे को लेकर लिखे गए पत्रों की प्रतियां जलाईं. युवा कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से पुलिस कर्मियों का वेतन मान 4,600 किए जाने की मांग उठाई है.

Dehradun Youth Congress
Dehradun Youth Congress
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 8:27 PM IST

देहरादून: पुलिस कर्मियों का ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग तूल पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने अपनी ही सरकार को लिखे गए पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे बढ़ाने संबंधी पत्रों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली ने बताया कि जब पुष्कर धामी विधायक थे, तो उस दौरान उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से पुलिस कर्मियों का वेतन बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन जब पुष्कर धामी सीएम बन गए तो भी पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे बढ़ाने में देरी की जा रही है.

युवा कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कितना अंतर है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर दर्जनों विधायक मुख्यमंत्री को रोज पत्र लिख रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार पुलिसकर्मियों की उपेक्षा कर रही है, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल गिर रहा है.

पढ़ें- 'टेक होम राशन' पर ऋतु खंडूड़ी अपनी सरकार के खिलाफ, विधानसभा में उठाएंगी मामला

ऐसे में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों का ग्रेड-पे तत्काल बढ़ाने की मांग की है. साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार द्वारा गठित कमेटी जल्द से जल्द इस पर कोई निर्णय नहीं लेती है, तो ऐसे में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूरन शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के आवास आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

देहरादून: पुलिस कर्मियों का ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग तूल पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने अपनी ही सरकार को लिखे गए पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे बढ़ाने संबंधी पत्रों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली ने बताया कि जब पुष्कर धामी विधायक थे, तो उस दौरान उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से पुलिस कर्मियों का वेतन बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन जब पुष्कर धामी सीएम बन गए तो भी पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे बढ़ाने में देरी की जा रही है.

युवा कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कितना अंतर है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर दर्जनों विधायक मुख्यमंत्री को रोज पत्र लिख रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार पुलिसकर्मियों की उपेक्षा कर रही है, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल गिर रहा है.

पढ़ें- 'टेक होम राशन' पर ऋतु खंडूड़ी अपनी सरकार के खिलाफ, विधानसभा में उठाएंगी मामला

ऐसे में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों का ग्रेड-पे तत्काल बढ़ाने की मांग की है. साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार द्वारा गठित कमेटी जल्द से जल्द इस पर कोई निर्णय नहीं लेती है, तो ऐसे में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूरन शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के आवास आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.