डोईवाला: डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. केशवपुरी क्षेत्र से गुरुवार को एक शव बरामद हुआ. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक की पत्थर मारकर हत्या की गई है.
बता दें कि, गुरुवार को डोईवाला केशवपुरी क्षेत्र में तब हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों को एक युवक का शव बरामद हुआ. लोगों का कहना है कि युवक की पत्थर मारकर हत्या की गई है. उनकी पुलिस से मांग है की जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाए. इस घटना के बाद से ही यहां के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
पढ़ें- नैनीताल में ट्रक खाई में गिरने से एक की मौत
जानकारी के मुताबिक युवक 30 साल का था, जोकि ड्राइवर का काम करता था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.