ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गोहरी रेंज में देर रात फूल चट्टी पटना वाटरफॉल के समीप हाथी ने एक बाइक सवार को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, बाइक सवार अन्य युवक ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई. मृतक का नाम मनीष बताया जा रहा है, जो गीता नगर का रहने वाला है.
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि मनीष डोबरियाल अपने दोस्त शुभम डोभाल जोकि एक रिसोर्ट में एक साथ काम करते थे. वह दोनों देर रात रिसोर्ट की ओर जा रहे थे. तभी पटना वाटरफॉल फूल चट्टी के पास हाथी ने उन पर हमला बोल दिया हाथी ने मनीष डोबरियाल को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें-फिर हाईवे पर आए गजराज, यात्रियों ने भागकर बचाई जान
वहीं, दूसरा युवक शुभम डोभाल ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई, सुबह तक हाथी का मूवमेंट उस क्षेत्र में जारी था. यही कारण है कि शव को हाथी के वहां से जाने के बाद ही सुबह उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
गौहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने बताया कि रात को वन क्षेत्र में आवाजाही करने से रोका जाता है. बावजूद इसके कुछ लोग बात नहीं मानते हैं और जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार वन्यजीवों की चहलकदमी बनी रहती है. ऐसे में सभी को सावधानीपूर्वक ही इस क्षेत्र में आवाजाही करनी चाहिए.