देहरादून: सोशल साइट पर अनजान लोगों से दोस्ती करना आपको भी भारी पड़ सकता है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के देहरादून जिले से सामने आया है. यहां एक युवक को अनजान लड़की से फेसबुक पर दोस्ती कर न सिर्फ अपने पैसे गंवाने पड़े, बल्कि लड़की ने उसे मानसिक रूप से प्रातड़ित भी किया. आखिर में परेशान होकर युवक ने अपनी शिकायत साइबर थाने में की.
ऐसे शुरू हुई कहानी: ये पूरा मामला पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र का है. मोथरोवाला के रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि बीती 13 मार्च को उसकी फेसबुक आईडी पर मनीषा राय नाम की लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया था. इसके बाद दोनों के बीच फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई. इस दौरान कथित मनीषा राय ने युवक से उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा और युवक ने दे दिया.
पढ़ें- नाबालिग लड़की से रेप के दोषी 20 साल की सजा, दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने बच्चे को दिया था जन्म
ह्वट्सअप वीडियो कॉल से बनाई अश्लील वीडियो: युवक के मुताबिक मनीषा राय ने उसे व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की और अपनी अश्लील वीडियो दिखाकर युवक की भी अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद मनीषा राय युवक को उसकी अश्लील वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी.
ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल: युवक के मुताबिक 15 मार्च को उसे एक फोन पर आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को साइबर इंस्पेक्टर बताया और कहा कि विजय प्रकाश सिंह नाम के व्यक्ति ने उसके खिलाफ शिकायत की. फर्जी साइबर इंस्पेक्टर ने कहा कि लड़की ने उनका अश्लील वीडियो यूट्यूब, फेसबुक पर अपलोड किया है. यदि वो अश्लील वीडियो यूट्यूब से हटाने चाहते हैं तो इसके लिए एडमिनिस्ट्रेटर राहुल शर्मा से संपर्क करें वो इसमें उसकी मदद करेगा.
पढ़ें- ऋषिकेश: पशुलोक बैराज में फंसा मिला शव, एसडीआरएफ की टीम ने निकाला
युवक से ठग चुके 76 हजार रुपए: युवक ने राहुल शर्मा को कॉल किया और अपनी अश्लील वीडियो यूट्यूब से हटाने की मांग की. युवक के मुताबिक राहुल शर्मा ने इसके लिए उससे पैसों की मांग करी. युवक ने कुल मिलाकर तीनों खाते में अलग-अलग करीब 76 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए थे.
लुटे-पिटे युवक ने पुलिस से की शिकायत: युवक ने बताया कि इसके बाद भी उनका खेल खत्म नहीं हो रहा था. वे बार-बार युवक को फोन पर ब्लैकमेल कर रहे थे और उससे और पैसों की मांग कर रहे थे. आखिर में परेशान होकर राहुल ने थाना नेहरू कॉलोनी और उसके बाद साइबर क्राइम पुलिस को इस मामले की लिखित शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी विजय प्रकाश, मनीषा राय और खुद को यूट्यूब एडमिनिस्ट्रेशन का बताने वाले राहुल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपित लोगों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई जारी है.