ETV Bharat / state

लॉकडाउन: घर जाना है अगर बेहद ज़रूरी तो बनवा सकते हैं ई-पास, ऑनलाइन करे आवेदन - you can get a pass online

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन में कई लोग फंसे हुए हैं. जिनमें से कई लोग ऐसे हैं, जिनका घर जाना बेहद जरुरी है. अगर आपका भी लॉकडाउन में जाना बेहद जरूरी है तो जिला प्रशासन आपको ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दे रहा है. देखिए यह रिपोर्ट

dehradun
ऑनलाइन करे आवेदन
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 6:35 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. जिस कारण लोगों को दूसरे शहरों में जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शहर से बाहर जाने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने पास की सुविधा कर दी है. जिला प्रशासन द्वारा कलक्ट्रेट कार्यालय में पास बनवाये जा रहे हैं. अगर किसी को ऑनलाइन ई-पास बनवाना है तो वह उचित कारण बताकर dehradun.nic.in की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकता है. वहीं, कलेक्ट्रेट में आ रहे लोगों की उचित समस्याओं के आधार पर ही पास दिए जा रहे है, बाकी लोगों की प्रार्थना पत्र को निरस्त किया जा रहा है.

ऑनलाइन करे आवेदन

किसी को अपने परिवार के पास जाना है, किसी को जरूरी काम से शहर से बाहर जाना है और किसी के घर कोई बीमार है. ऐसी पीड़ा सैकड़ों लोगों की है. ऐसे ही लोगों के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पास बनाये जा रहे है. कार्यालय में सुबह से काफी संख्या में लोग पास बनवाने के लिए पहुंच रहे है. कार्यालय में मेडिकल से जुड़ी समस्या और या फिर घर में किसी की मृत्यु हुई हो तो ऐसे ही लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही पास बनाने के दौरान विभाग द्वारा सोशल डिसटेनिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़े: IMA के साथ सीएम की बैठक, ओपीडी सेवाओं को शुरू करने की अपील

एसडीएम सदर संगीता कन्नोजिया ने बताया कि हम दो ही कैटिगरी के पास बना रहे है. एक तो जो मरीज गंभीर रूप से बीमार है और जिसको रेफर किया जाना है. दूसरा किसी के परिवार में मृत्यु हो गई हो. केवल इन्हीं दो कैटिगिरी को ही शहर से बाहर से जाने अनुमति दे रहे हैं. इसके अलावा कोई भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है, लेकिन ऑनलाइन में भी देखा जा रहा है कि किसी की बहुत ज़्यादा समस्या है तो उसकी को ई-पास दिया जा रहा है. हमारे पास 498 पास बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र आए थे. उसमें से हमने 148 लोगों के पास जारी किए हैं. बाकि प्रार्थना पत्र निरस्त कर दी गई है. हमारी अपील है कि सभी लोग ऑनलाइन ही अप्लाई करे, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके.

देहरादून: कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. जिस कारण लोगों को दूसरे शहरों में जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शहर से बाहर जाने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने पास की सुविधा कर दी है. जिला प्रशासन द्वारा कलक्ट्रेट कार्यालय में पास बनवाये जा रहे हैं. अगर किसी को ऑनलाइन ई-पास बनवाना है तो वह उचित कारण बताकर dehradun.nic.in की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकता है. वहीं, कलेक्ट्रेट में आ रहे लोगों की उचित समस्याओं के आधार पर ही पास दिए जा रहे है, बाकी लोगों की प्रार्थना पत्र को निरस्त किया जा रहा है.

ऑनलाइन करे आवेदन

किसी को अपने परिवार के पास जाना है, किसी को जरूरी काम से शहर से बाहर जाना है और किसी के घर कोई बीमार है. ऐसी पीड़ा सैकड़ों लोगों की है. ऐसे ही लोगों के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पास बनाये जा रहे है. कार्यालय में सुबह से काफी संख्या में लोग पास बनवाने के लिए पहुंच रहे है. कार्यालय में मेडिकल से जुड़ी समस्या और या फिर घर में किसी की मृत्यु हुई हो तो ऐसे ही लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही पास बनाने के दौरान विभाग द्वारा सोशल डिसटेनिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़े: IMA के साथ सीएम की बैठक, ओपीडी सेवाओं को शुरू करने की अपील

एसडीएम सदर संगीता कन्नोजिया ने बताया कि हम दो ही कैटिगरी के पास बना रहे है. एक तो जो मरीज गंभीर रूप से बीमार है और जिसको रेफर किया जाना है. दूसरा किसी के परिवार में मृत्यु हो गई हो. केवल इन्हीं दो कैटिगिरी को ही शहर से बाहर से जाने अनुमति दे रहे हैं. इसके अलावा कोई भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है, लेकिन ऑनलाइन में भी देखा जा रहा है कि किसी की बहुत ज़्यादा समस्या है तो उसकी को ई-पास दिया जा रहा है. हमारे पास 498 पास बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र आए थे. उसमें से हमने 148 लोगों के पास जारी किए हैं. बाकि प्रार्थना पत्र निरस्त कर दी गई है. हमारी अपील है कि सभी लोग ऑनलाइन ही अप्लाई करे, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.