ऋषिकेशः परमार्थ निकेतन में इन दिनों जर्मनी से साधकों और योग जिज्ञासुओं का दल आया है. दल के सदस्यों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात कर योग, जल और पर्यावरण प्रदूषण जैसे अनेक वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने दल के सदस्यों को विश्वशांति स्थापना के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया.
जर्मनी से आए दल ने परमार्थ निकेतन का भ्रमण किया. साथ ही योग और ध्यान की कक्षाओं में सहभाग कर आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया. दल ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्वस्तर पर कार्य कर रहे जीवा, संगठन द्वारा संचालित विश्व शौचालय कॉलेज की गतिविधियों का अवलोकन किया.
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने जर्मनी से आए दल के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें मिलकर प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति मानवीय रवैया अपनाना होगा और प्रकृति के साथ विनम्रता का व्यवहार करना होगा. तभी हम एक समृद्ध और शांत विश्व के निर्माण की परिकल्पना साकार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में आयोजित हुई राष्ट्रीय एकता परेड, कम वक्त में केस सुझलाने पर SP श्वेता चौबे सम्मानित
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण, घटता जल और दूषित होती प्राणवायु की समस्या वैश्विक स्तर पर है. इसके समाधान के लिए प्रयत्न भी वैश्विक स्तर पर ही संभव है. स्वामी ने योगियों से पर्यावरण प्रेमी-प्रकृति मित्र बनने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भागीदारी हो तो विलक्षण परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.