देहरादून: कोरोना महामारी के बीच बाबा रामदेव का एलोपैथी पर टिप्पणी करना उनपर काफी भारी पड़ गया था. एक ओर जहां उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के कहने पर अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी वहीं, मामले में आईएमए ने बाबा के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल दिया. कई राज्यों में बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये.
कई राज्यों में बाबा रामदेव के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर योगगुरु ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. मामले में रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसमें राज्यों में दर्ज मुकदमों को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: अब ज्योतिष शास्त्र पर घिरे 'बाबा', ज्योतिषाचार्य बोले- अधजल गगरी छलकत जाए
बाते दें कि एलोपैथी और आयुर्वेद विवाद में छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिहार के पटना समेत देश के कई राज्यों में बाबा रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने एफआईआर करायी हैं. आईएमए ने आरोप लगाया कि कोरोना के इलाज में दी जा रही एलोपैथी दवाओं को लेकर बाबा रामदेव ने भ्रामक प्रचार फैलाया है.