देहरादून: प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और आयुष मंत्री हरक सिंह रावत मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम की रूपरेखा आयुष विभाग द्वारा तय की जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील स्तर पर कार्यक्रम तय किए गए हैं, जिसे आयुष विभाग द्वारा कोऑर्डिनेट किया जा रहा है.
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयुष विभाग द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और आयुष मंत्री हरक सिंह रावत देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में होने वाले भव्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. वहीं, जिलों में प्रभारी मंत्रियों को योग दिवस पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: पलायन आयोग ही कर गया 'पलायन', अधिकांश पहल को सरकार ने कूड़ेदान में डाला: हरीश रावत
तय कार्यक्रम के अनुसार, योग दिवस को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारियों को आदेश दिए गए हैं. देहरादून के पवेलियन मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसको देखते हुए पवेलियन मैदान में सभी तैयारियों को पूरा किया गया है. खास बात यह है कि योग दिवस को न केवल जिला बल्कि तहसील स्तर पर भी मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए विभागों को तहसील स्तर पर कार्यक्रमों को तैयार किया गया है.