हल्द्वानी: धामी सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है. भाजपा नेता सरकार के इस कार्यकाल को बेमिसाल बता रहे हैं, लेकिन विपक्ष सरकार के कार्यकाल को नाकाम बता रहा है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार के कार्यकाल को विफल बताया है.
धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर यशपाल आर्य ने निशाना साधा है. आर्य ने कहा धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल बिल्कुल विफल रहा है. उनके मुताबिक सरकार विकास कार्यों पर बजट पूरा खर्च नहीं कर सकी. इसके अलावा जो वादे बीजेपी ने चुनाव के समय घोषणा पत्र में किए थे, उनको सरकार धरातल पर नहीं उतार सकी.
यशपाल आर्य ने आरोप लगाया बीजेपी सरकार में अफसरशाही हावी है. आपदा तंत्र के लिहाज से कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी. सरकार में नियम कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल है. रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किया गया, बस यही सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें: Dhami@एक साल: प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को रोडवेज किराए में 50% छूट, लोकपर्वों के लिए विशेष नीति की घोषणा
यशपाल आर्य ने कहा सरकार अहंकार में डूबी हुई है. खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. शराब सस्ती और बिजली-पानी लगातार महंगा होता जा रहा है. किसानों की आय बढ़ाने का दावा करने वाली सरकार के कार्यकाल में किसान मुआवजे के लिए परेशान हैं. उन्होंने कहा विपक्ष ने लगातार किसानों के मुद्दे पर सरकार से अनुरोध किया और जगाया भी, लेकिन सरकार ने विपक्ष की एक नहीं सुनी.
यशपाल आर्य ने बारिश और ओलावृष्टि से काश्तकारों के फसलों को हुए नुकसान को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा सरकार को जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए, क्योंकि बारिश से तराई भाबर और पहाड़ी इलाकों में काफी नुकसान हुआ है. किसानों के मुआवजे और नुकसान को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने किसान की बर्बाद फसलों का सर्वे जल्द से जल्द कराने की मांग की है.