मसूरी: उत्तराखंड में वोटिंग जारी है. मसूरी में भी लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. मतदान करने के लिए सुबह से ही बूथों में भीड़ देखी गई है. इसी कड़ी में मसूरी के मशहूर लेखक गणेश शैली और उनकी पत्नी आभा शैली भी मतदान स्थल पहुंचे और वोट डाला. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से मत का प्रयोग करने की अपील की है.
गणेश शैली ने कहा कि इस महापर्व में सभी लोगों को शिरकत करनी चाहिए और यह उत्तराखंड का पांचवां विधानसभा चुनाव है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मतदान काफी शांतिपूर्ण तरीके से होता है और पुलिस और प्रशासन द्वारा भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. वहीं, लोगों द्वारा कोरोना के नियमों का भी पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को मसूरी में बूथ स्थल को सही तरीके से चिन्हित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी का मतदान बूथ उनके इलाकों वाला होना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि इस को लेकर स्थानीय प्रशासन और निर्वाचन आयोग की टीम को विचार-विमर्श करना चाहिए.
पढ़ें: टिहरी में वोटिंग से पहले ग्रामीण को गुलदार ने बनाया निवाला, गम में डूबे गांववालों ने नहीं किया मतदान
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और सभी लोगों को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. जनता को जो ठीक प्रत्याशी लगे उसे ही वोट देना चाहिए.