देहरादून: विश्व पशु दिवस के मौके पर वन विभाग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पशु क्रूरता को रोकने को लेकर सराहनीय पहल की गई. जिसके लिए विभाग ने एक रोड मैप भी तैयार किया है. ऐसे में महकमा न केवल वन्यजीव बल्कि पालतू पशुओं के संरक्षण की दिशा में खास संदेश दे रहा है.
विश्व पशु दिवस के मौके पर शुक्रवार को वन महकमे ने पशु प्रेमियों और पशुओं के संरक्षण को लेकर काम करने वाले संगठनों को जोड़ने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम के तहत वन विभाग ने एक पहल की है. जिसमें न केवल वन्य जीव बल्कि पालतू पशुओं के भी संरक्षण के लिए रूपरेखा तय की गई. इस मौके पर जहां पशुओं के प्रति क्रूरता को रोकने के लिए शाकाहारी भोजन को प्रमोट करने की दिशा में विशेष संदेश और फिल्म प्रसारित भी की गई.
ये भी पढ़ें:अभिमन्यु एकेडमी लूटकांड: एक और गिरफ्तारी, सुनार ने कमीशन लेकर गलाया था सोना
दरअसल, वन विभाग ने पशु प्रेमियों और संगठनों को एक साथ जोड़कर पशुओं के संरक्षण का रोड मैप तैयार किया है. जिसमें पशु प्रेमियों का एक नेटवर्क तैयार किया जाएगा. ताकि पशुओं के संरक्षण में आ रही तमाम परेशानियों को दूर किया जा सके. साथ ही इन संगठनों और पशु प्रेमियों को जोड़कर पशुओं के संरक्षण की दिशा में सामूहिक रूप से काम किया जा सके.