देहरादून: मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना उत्तराखंड वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती है. इस चुनौती से पार पाने के लिए शुक्रवार को देहरादून में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मनुष्य व वन्यजीवों के बीच लगातार बड़ रहे संघर्ष और दोनों की सुरक्षा के लिए मानव वन्यजीव संघर्ष विषय पर विचार विमर्श किया गया. कार्यशाला में वन विभाग के अलावा शासन स्तर के अधिकारी भी मौजूद थे.
इस दौरान मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने बताया कि प्रमुख सचिव वन की अध्यक्षता में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस बैठक में 12 सरकारी और गैर सरकारी संगठनों ने भाग लिया था. कई एनजीओ ने भी इसमें प्रतिभाग किया.
पढ़ें- दून की सब्जी मंडियों का होगा कायाकल्प, आधुनिक शौचालय और रेस्ट रूम से होंगी सुसज्जित
भरतरी ने बताया कि मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना तैयार की जा रही है. कार्यशाला में अलग-अलग संस्थाएं जो काम कर रही हैं उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया. इस कार्यशाला का अहम उद्देश्य मानव वन्यजीव संघर्ष के लिए एक दीर्घकालीन रणनीति तैयार करना है.