देहरादून: शुक्रवार को देहरादून के राजपुर पर भारतीय जनता पार्टी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विधानसभा कार्यसमिति का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शामिल हुए. उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर क्षेत्र की जनता को लक्ष्य दिए.
कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा की विशेषता बताते हुए कहा कि सत्ता मिलने पर भाजपा केवल सेवा का काम करती है. वहीं, बाकी राजनीतिक दल केवल स्वार्थ के लिए काम करते हैं. जोशी ने कहा केंद्र और राज्य सरकार के दो बार के लंबे कार्यकाल के बावजूद भी किसी तरह के घोटालों के आरोप न लगना भाजपा की सबसे बड़ी उपलब्धि है. बता दें मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने के मौके पर आयोजित होने वाले आयोजनों की तैयारियों के लिए कार्यसमिति कर्यक्रम में कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया.
पढ़ें- सीमांत गांव गुंजी से होगा पीएम मोदी के 'मेगा प्लान' का आगाज!, उत्तराखंड भाजपा ने दिया न्यौता
कार्यसमिति के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कोविड के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान को तेजी के साथ बढ़ाया. वहीं, इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के लिए आवास योजनायें, PM सुरक्षा बीमा योजना, उज्जवला योजना के अलावा कई योजनाओं को जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं के जरिये देश के कराड़ों लोग लाभांवित हुए.
पढ़ें- गुंजी से गूंजेगी पीएम मोदी की 9 साल की उपलब्धियां!, 'मेगा प्लान' पर उत्तराखंड भाजपा ने तय की रणनीति
कृषि मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि PM मोदी की पहल पर पूरे विश्व में अंर्तराष्टीय मिलेट वर्ष का आयोजन हो रहा है. भारत सरकार ने मीलेट्स को श्री अन्न की संज्ञा देकर एक बड़ी पहल की है. उन्होंने धामी सरकार की उपलब्धियों में नकल विरोधी कानून और धर्मातंरण कानून के अलावा लिए कई बड़े फैसले गिनाए और जनता की ओर से उनका धन्यवाद किया.