ETV Bharat / state

मसूरी: मजदूर संगठनों ने नगर पालिका परिसर में किया प्रदर्शन, प्रशासन पर जड़े कई आरोप - मसूरी में प्रदर्शन

इस मामले में मजदूर संगठनों ने साफ किया है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

protest in mussoorie
मसूरी में मजदूर संगठनों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 6:25 PM IST

मसूरी: मजदूर संगठनों ने सोमवार को पिक्चर पैलेस चौक से लेकर नगर पालिका परिषद मसूरी तक विरोध रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन, स्थानीय विधायक और पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं अधिशासी अधिकारी एमएल शाह का घेराव कर उनसे सीज किए गए कमरों की चाबी देने की मांग की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई

मजदूर संगठनों ने नगर पालिका परिसर में किया प्रदर्शन.

मजदूर संगठनों की मांग है कि जब तक सरकार और स्थानीय प्रशासन बेघर हुए मजदूर को विस्थापित नहीं करती तब तक उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा. इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पुरुकुल मसूरी रोप-वे का भी पुरजोर विरोध किया है.

पढ़ें- आईडीएच बिल्डिंग में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों पर कार्रवाई, 18 फ्लैट सील

प्रदर्शनकारी केदार सिंह चौहान, परमवीर खरोला और देवी गोदियाल ने कहा कि प्रशासन ने आईडीएच में रह रहे लोगों को बेघर कर दिया. जबकि इन सब लोगों को आपदा के समय नगर पालिका ने ही बसाया था. प्रशासन शिफन कोर्ट में रह रहे लोगों को कही और बसाने के लिए दूसरों को बेघर कर रहा है, जिसे किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पालिका और स्थानीय प्रशासन को मिलकर बेघर हुए लोगों को विस्थापित करना चाहिए. सरकार विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ रही है, जो गलत है.

इस बारे में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि वह पीड़ित लोगों के साथ खड़े हुए हैं. 10 सितंबर को पालिका बोर्ड की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है. बैठक में विस्थापित लोगों के लिए जगह चिन्हित कर प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा.

मसूरी: मजदूर संगठनों ने सोमवार को पिक्चर पैलेस चौक से लेकर नगर पालिका परिषद मसूरी तक विरोध रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन, स्थानीय विधायक और पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं अधिशासी अधिकारी एमएल शाह का घेराव कर उनसे सीज किए गए कमरों की चाबी देने की मांग की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई

मजदूर संगठनों ने नगर पालिका परिसर में किया प्रदर्शन.

मजदूर संगठनों की मांग है कि जब तक सरकार और स्थानीय प्रशासन बेघर हुए मजदूर को विस्थापित नहीं करती तब तक उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा. इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पुरुकुल मसूरी रोप-वे का भी पुरजोर विरोध किया है.

पढ़ें- आईडीएच बिल्डिंग में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों पर कार्रवाई, 18 फ्लैट सील

प्रदर्शनकारी केदार सिंह चौहान, परमवीर खरोला और देवी गोदियाल ने कहा कि प्रशासन ने आईडीएच में रह रहे लोगों को बेघर कर दिया. जबकि इन सब लोगों को आपदा के समय नगर पालिका ने ही बसाया था. प्रशासन शिफन कोर्ट में रह रहे लोगों को कही और बसाने के लिए दूसरों को बेघर कर रहा है, जिसे किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पालिका और स्थानीय प्रशासन को मिलकर बेघर हुए लोगों को विस्थापित करना चाहिए. सरकार विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ रही है, जो गलत है.

इस बारे में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि वह पीड़ित लोगों के साथ खड़े हुए हैं. 10 सितंबर को पालिका बोर्ड की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है. बैठक में विस्थापित लोगों के लिए जगह चिन्हित कर प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.