मसूरी: गलवान घाटी में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चीनी सामान की होली जलाई.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चाइना के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि चाइना लगातार भारत से छल करता रहा है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने भारत सरकार से जल्द चाइना को जवाब देने की मांग की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत में चाइनीज सामान को बेचना बंद करना है. अगर कोई बेचेगा तो उसके खिलाफ भी विरोध कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- सर्वदलीय बैठक के बाद बोले प्रधानमंत्री - हमारी पोस्ट पर किसी का कब्जा नहीं
उन्होंने कहा कि चाइना द्वारा अपना सामान सस्ते में बेचकर भारत के बाजार पर कब्जा किया जा रहा है. ऐसे में सभी लोग एकजुट होकर चाइना के सामान का बहिष्कार करें, जिससे चीन को आर्थिक रूप से भी कमजोर किया जा सके.