ETV Bharat / state

डोईवाला नगर निकाय का कार्यकाल 2 दिसंबर को हो रहा पूरा, 14 नवंबर से शुरू होगा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम - नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट

Municipal body elections in Uttarakhand उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी है. डोईवाला नगर निकाय का कार्यकाल 2 दिसंबर को खत्म हो रहा है तो ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग यहां प्रशासक नियुक्त करेगा. इसके साथ ही मतदाता सूची का पुनरीक्षण का काम भी 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. Work of revision of voter list

Municipal body elections in Uttarakhand
डोईवाला समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2023, 12:57 PM IST

डोईवाला: 2 दिसंबर को डोईवाला नगर निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है. निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जा रहा है. 20 वार्डों के 49 बूथों के लिए 49 संगणक नियुक्त किए गए हैं. आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा 14 नवंबर से 8 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा.

2 दिसंबर को पूरा हो रहा डोईवाला नगर निकाय का कार्यकाल: 20 वार्ड वाली डोईवाला नगर पालिका का कार्यकाल 2 दिसंबर को समाप्त होने जा रहा है. कार्यकाल समाप्त होने पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशासक नियुक्त कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही निकाय चुनाव की तैयारी भी तेज हो गई है. जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के पुननिरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य 14 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा. 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाता भी सूची में जोड़े जाएंगे. डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारी की जा रही हैं. नई मतदाता सूची भी तैयार की जा रही है. जिसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करने के लिए कहा गया है. यह कार्य 14 नवंबर से 8 दिसंबर तक यानी 25 दिनों तक चलेगा.

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम होगा शुरू: डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए उप जिलाधिकारी डोईवाला और अपर्णा ढौंडियाल को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि डोईवाला के 20 वार्डों में 49 बूथों के लिए 49 संगणक नियुक्त किए गए हैं. आयोग के दिशा निर्देश पर एक जनवरी 2024 तक जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उन्हें वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा.

डोईवाला नगर निकाय में हैं इतने मतदाता: अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि 2018 के निकाय चुनाव में डोईवाला नगर पालिका में 47,213 टोटल मतदाता थे. इनमें 24,255 पुरुष मतदाता और 22,998 महिला मतदाता मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि 2018 के बाद वोटरों की संख्या बढ़ी है. अब नई मतदाता सूची तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नगर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी, कांग्रेस ने देहरादून महानगर कमेटी की घोषणा की

डोईवाला: 2 दिसंबर को डोईवाला नगर निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है. निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जा रहा है. 20 वार्डों के 49 बूथों के लिए 49 संगणक नियुक्त किए गए हैं. आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा 14 नवंबर से 8 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा.

2 दिसंबर को पूरा हो रहा डोईवाला नगर निकाय का कार्यकाल: 20 वार्ड वाली डोईवाला नगर पालिका का कार्यकाल 2 दिसंबर को समाप्त होने जा रहा है. कार्यकाल समाप्त होने पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशासक नियुक्त कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही निकाय चुनाव की तैयारी भी तेज हो गई है. जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के पुननिरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य 14 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा. 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाता भी सूची में जोड़े जाएंगे. डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारी की जा रही हैं. नई मतदाता सूची भी तैयार की जा रही है. जिसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करने के लिए कहा गया है. यह कार्य 14 नवंबर से 8 दिसंबर तक यानी 25 दिनों तक चलेगा.

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम होगा शुरू: डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए उप जिलाधिकारी डोईवाला और अपर्णा ढौंडियाल को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि डोईवाला के 20 वार्डों में 49 बूथों के लिए 49 संगणक नियुक्त किए गए हैं. आयोग के दिशा निर्देश पर एक जनवरी 2024 तक जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उन्हें वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा.

डोईवाला नगर निकाय में हैं इतने मतदाता: अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि 2018 के निकाय चुनाव में डोईवाला नगर पालिका में 47,213 टोटल मतदाता थे. इनमें 24,255 पुरुष मतदाता और 22,998 महिला मतदाता मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि 2018 के बाद वोटरों की संख्या बढ़ी है. अब नई मतदाता सूची तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नगर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी, कांग्रेस ने देहरादून महानगर कमेटी की घोषणा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.