देहरादून: ऋषिकेश के पास मुनीकी रेती क्षेत्र में इको पार्क बनाने की कार्य योजना पर काम किया जा रहा है. इको पार्क को लेकर स्थानीय विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को खुद अधिकारियों से संवाद किया.
ऋषिकेश मुनिकीरेती में इको पार्क बनाने के लिये कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने यमुना कॉलोनी आवास पर बैठक ली. मुनिकीरेती में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इको डायवर्सिटी पार्क बनाने के लिये व्यापक कार्य योजना बनाने के लिये निर्देश दिये गए. यह कार्य योजना मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल है. लगभग 62 करोड़ की लागत से बनने वाला इको पार्क दो चरणों में बनेगा.
पढ़ें- CM धामी ने डीडीहाट को दी रोपवे की सौगात, 'स्टैच्यू ऑफ मोरैलिटी' का किया लोकार्पण
इसमे पहले चरण की लागत 32 करोड़ और दूसरे चरण की लागत 30 करोड़ होगी. इसको 50 हेक्टेयर में बनाया जाएगा. ईको पार्क को सोसाइटी मोड में संचालित किया जाएगा, जिसके चलते ऋषिकेश, मुनिकीरेती और तपोवन में स्थानीय स्तर के रोजगार और पर्यटन में व्यापक वृद्धि होगी.
लाभकारी योजना होने के कारण 5 वर्ष में लागत के वसूली की संभावना व्यक्त की गई है. इससे सम्बंधित फंड के लिये मुख्य सचिव द्वारा बैठक करने के निर्देश दिए गए है. बैठक में वन विभाग और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.