देहरादून: राजधानी देहरादून में खेलो इंडिया वूमेन'स वुशु लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत नॉर्थ जोन के आठ राज्यों की महिला खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. देश में 4 जोन में वुशु लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत नॉर्थ जोन का आयोजन उत्त्तराखंड की राजधानी देहरादून में किया जा रहा है. इसके तहत देहरादून में आठ राज्यों जिसमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ी शामिल हुए हैं.
वूमेन'स वुशु लीग में 450 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. खास बात यह है कि प्रतियोगिता में पहुंचे प्रतिभागी भारत सरकार के खेल विभाग की मदद से किये जा रहे इस आयोजन को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
बता दें वुशु बाकी खेलों की तरह बहुत ज्यादा प्रचारित प्रसारित नहीं हुआ है. इसके बारे में लोग बहुत ज्यादा नहीं जानते. इसके बाद भी महिला प्रतिभागियों ने इस गेम में हिस्सा लिया, जो काबिले तारीफ है. भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से इस प्रतियोगिता के लिए 60 लाख रुपए की प्राइज मनी रखी गई है. जिसमें हर जोन में ₹600000 की प्राइस मनी खिलाड़ियों को दी जाएगी. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों के लिए 36 लाख रुपए की प्राइज मनी रखी गई है. उधर दूसरी तरफ देश मे लगातार देश को वुशु गेम्स में मेडल मिल रहे हैं. इस खेल में पिछले 12 सालों में 6 अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
पढे़ं- खेल गतिविधियां ना होने पर रेखा आर्य ने सीएम से किया आग्रह, मुख्य सचिव को लिखी पाती, पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड में इस लीग के आयोजन से प्रदेश के युवाओं के लिए यह बेहतर मौका है. राज्य की कई खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग भी कर रही हैं. खास बात यह है कि भारत सरकार भी इस खेल को बढ़ावा दे रही है. इसमें खिलाड़ियों के लिए बेहतर मौके भी खुले हुए हैं. वुशु खिलाड़ी अनन्या भट्ट कहती हैं उत्तराखंड के बच्चों के लिए ये आयोजन अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मौका है. इससे पहले अनन्या बॉक्सिंग किक में कई बार नेशनल खेल चुकी हैं.