देहरादून: दून पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए नई पहल शुरू करने जा रही है. अब रात के समय में किसी भी अकेली महिलाओं को कोई ट्रांसपोर्ट न मिलने पर उन्हें घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस की होगी.
बता दें कि देहरादून पुलिस सहायता नंबर 112 के माध्यम से नई पहल शुरू करने जा रही है. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने प्रभारी कंट्रोल रूम को महिलाओं से जुड़ी 112 पर फोन कॉल और सूचनाओं से संबंधित क्षेत्रधिकारियों और थाना प्रभारियों को तत्काल सूचित करने के कड़े निर्देश दिए. साथ ही इसका निस्तारण कर संबंधित कॉलर से पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता के संबंध में उनकी प्रतिक्रिया लेना भी सुनिश्चित करने के निर्देशत दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में बढ़ता जा रहा आदमखोर गुलदार का आतंक, एक और महिला को बनाया शिकार
पुलिस सहायता नंबर 112 द्वारा रात के समय किसी भी महिला को ट्रांसपोर्ट सुविधा न मिलने पर तत्काल संबंधित थाने को सूचित करते हुए नजदीकी पीसीआर वैन से महिला को घर तक पहुंचाने का काम करेगी. साथ ही दिन के समय महिला की 112 कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर संबंधित पुलिस द्वारा सूचना देने वाली महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी कराएंगे.