ETV Bharat / state

विधानसभा भवन में महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला शुरू, सेल्फ डिफेंस का दिया जाएगा प्रशिक्षण - mission fight back association

मिशन फाइट बैक संस्था की ओर से विधानसभा परिसर में 7 दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण और संवेदीकरण कार्यशाला शुरू हो गई है. जिसमें महिलाओं को निशुल्क सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

dehradun news
सेल्फ डिफेंस
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 8:21 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा भवन में सात दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण और संवेदीकरण कार्यशाला शुरू हो गई है. इसके तहत विधानसभा में काम करने वाली सभी महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर महिलाओं को सक्षम और निर्भय बनाया जा रहा है.

सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला.

मिशन फाइटबैक संस्था की ओर से विधानसभा परिसर में आयोजित सात दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण में विधानसभा में कार्यरत सभी महिलाएं प्रतिभाग करेंगी. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए. महिलाएं आत्मनिर्भर होगी तो समाज भी सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जबकि, कानून और अधिकारों की जानकारी भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडे़गी 'आप', TOLL FREE नंबर जारी

वहीं, मिशन फाइटबैक के संस्थापक कर्नल रोहित मिश्रा ने बताया कि वे देशभर में हजारों महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं. इस तरह के प्रशिक्षण देश के अनेक स्थानों पर आयोजित किए गए हैं, लेकिन उत्तराखंड विधानसभा देश की पहली विधानसभा है जहां महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. जो पूरी तरह से निशुल्क है.

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा भवन में सात दिवसीय महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण और संवेदीकरण कार्यशाला शुरू हो गई है. इसके तहत विधानसभा में काम करने वाली सभी महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर महिलाओं को सक्षम और निर्भय बनाया जा रहा है.

सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला.

मिशन फाइटबैक संस्था की ओर से विधानसभा परिसर में आयोजित सात दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण में विधानसभा में कार्यरत सभी महिलाएं प्रतिभाग करेंगी. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए. महिलाएं आत्मनिर्भर होगी तो समाज भी सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जबकि, कानून और अधिकारों की जानकारी भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडे़गी 'आप', TOLL FREE नंबर जारी

वहीं, मिशन फाइटबैक के संस्थापक कर्नल रोहित मिश्रा ने बताया कि वे देशभर में हजारों महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं. इस तरह के प्रशिक्षण देश के अनेक स्थानों पर आयोजित किए गए हैं, लेकिन उत्तराखंड विधानसभा देश की पहली विधानसभा है जहां महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. जो पूरी तरह से निशुल्क है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.