देहरादून: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी से जुड़ी महिलाओं ने कैंट विधानसभा के गोविंदगढ़ वार्ड नंबर 34 में केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया.
वहीं, केंद्र सरकार से नाराज महिलाओं का कहना है कि भाजपा के शासन में महंगाई अपने चरम पर है और बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. बिजली, पानी और अनाजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. 100 दिन के भीतर महंगाई कम करने का वायदा करने वाली मोदी सरकार ने देश की जनता का बुरा हाल कर दिया है.
इसके साथ ही महिलाओं के प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण लोगों के रोजगार ठप हो गए हैं और पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, अनाज के बढ़ते दामों ने आर्थिक बोझ तले दबा दिया है.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों में जिला विकास प्राधिकरण खत्म करने के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, फैसले को बताया भूल सुधार
महानगर कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं ने महंगाई का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने थाली बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने महंगाई पर काबू नहीं किया, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर इसी तरह प्रदर्शन जारी रखेगी.