पिथौरागढ़: जिला महिला चिकित्सालय में काम रही महिला डॉक्टर और नर्सों के साथ अभद्रता हुई है. महिला कर्मियों का कहना है कि जिला अस्पताल में तैनात एक वार्ड बॉय ने शराब के नशे में उनके साथ गाली-गलौज की. यहीं नहीं उन्हें काम के दौरान मारने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे.
पढ़ें:फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग में खलबली, सामने आ चुके हैं कई मामले
जिला महिला अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर और नर्सों ने जिला अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय दर्शन लाल पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. महिला कर्मियों का कहना है कि वार्ड बॉय ने नशे में धुत होकर महिला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और उनके साथ गाली-गलौज की.
अस्पताल में कार्यरत नर्सों के साथ वार्ड बॉय ने मारपीट भी की और उन्हें देख लेने की धमकी दी है. वार्ड बॉय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला कर्मियों ने जिला चिकित्साधिकारी का भी घेराव किया और वार्ड बॉय को तत्काल निष्कासित करने की मांग की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ हरीश चंद्र पंत ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.