मसूरी : महिला कांग्रेस अध्यक्ष मसूरी जसवीर कौर ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में वोटर पहचान पत्र सहित राष्ट्रीय खाद्य योजना के अंतर्गत गरीबों को सफेद राशन कार्ड बनाने के लिए सॉफ्टवेयर शुरू किए जाने की मांग की.
जसवीर कौर ने बताया कि वर्तमान समय में राशन कार्ड और वोटर पहचान पत्र बनाए जाने को लेकर सॉफ्टवेयर बंद है. इससे वोटर पहचान पत्र और राशन कार्ड में शुद्धिकरण, संशोधन एवं अन्य परिवर्तन कार्य नहीं हो पा रहे हैं. वर्तमान समय में राष्ट्र खाद्य योजना के अंतर्गत गरीब व्यक्तियों को मजबूर होकर पीले कार्ड से महंगी दरों पर राशन लेना पड़ रहा है. इससे उनको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में 450 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी टनल, लोगों ने सरकार का जताया आभार
मसूरी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि वोटर पहचान पत्र न बनाए जाने के कारण बहुत से युवा और दूसरे स्थानों से आए प्रवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से ऑनलाइन सुविधा को शुरू करने की मांग की है.