ETV Bharat / state

6 दिन अस्पताल में इलाज के बाद युवती ने तोड़ा दम, परिजनों की तलाश जारी

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या की कोशिश की थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. 6 दिन से चल रहे इलाज के बाद युवती की मौत हो गई. वहीं पुलिस युवती के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है.

dehradun
अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने तोड़ा दम
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 1:22 PM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत क्लासिक अपार्टमेंट आनंद विहार में युवती ने 3 नवंबर को फांसी लगाई थी. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा शव को उसके परिजनों की पहचान के लिए 72 घंटे के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें- पिता ने लगाई फटकार, युवक ने फांसी लगाकर दी जान

रायपुर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि 3 नवंबर को सूचना मिली थी कि क्लासिक अपार्टमेंट आनंद विहार में एक लड़की ने फांसी लगा ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि लड़की पिछले 10 सालों से इंद्रजीत सलूजा और उनकी पत्नी तेजेंद्र कौर के साथ में रहती थी. वहीं तेजेंद्र सलूजा ने बताया कि 10 साल पहले लड़की के पिताजी उसे वहां छोड़ गए थे. उसका कहना है कि उसे लड़की के परिवार की कोई जानकारी नहीं है.

रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि युवती 10 साल से दंपति के साथ रह रही थी. जानकारी करने पर पता चला कि वो मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी, लेकिन परिवार का पता नहीं चल पा रहा है. ऐसे में परिजनों की तलाश के लिए अब पुलिस विज्ञापन का सहारा ले रही है.

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत क्लासिक अपार्टमेंट आनंद विहार में युवती ने 3 नवंबर को फांसी लगाई थी. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा शव को उसके परिजनों की पहचान के लिए 72 घंटे के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें- पिता ने लगाई फटकार, युवक ने फांसी लगाकर दी जान

रायपुर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि 3 नवंबर को सूचना मिली थी कि क्लासिक अपार्टमेंट आनंद विहार में एक लड़की ने फांसी लगा ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि लड़की पिछले 10 सालों से इंद्रजीत सलूजा और उनकी पत्नी तेजेंद्र कौर के साथ में रहती थी. वहीं तेजेंद्र सलूजा ने बताया कि 10 साल पहले लड़की के पिताजी उसे वहां छोड़ गए थे. उसका कहना है कि उसे लड़की के परिवार की कोई जानकारी नहीं है.

रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि युवती 10 साल से दंपति के साथ रह रही थी. जानकारी करने पर पता चला कि वो मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी, लेकिन परिवार का पता नहीं चल पा रहा है. ऐसे में परिजनों की तलाश के लिए अब पुलिस विज्ञापन का सहारा ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.