ETV Bharat / state

लखनऊ में महिला सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू, उत्तराखंड की 350 महिला अभ्यर्थी ले रहीं हिस्सा - लखनऊ की ताजा खबर

राजधानी लखनऊ में महिला सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती में यूपी और उत्तराखंड की 5898 महिला अभ्यर्थी हिस्सा ले रही हैं. पहले दिन यूपी के 25 जिलों की अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.

army recruitment started in lucknow
army recruitment started in lucknow
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:11 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में सोमवार से महिला सैन्य पुलिस भर्ती शुरू की गई. भर्ती में यूपी के 75 जिले और उत्तराखंड के 15 जिलों की महिला अभ्यर्थी हिस्सा ले रहीं हैं. कुल 5898 महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा ले रही हैं. इनमें 350 महिला अभ्यर्थी उत्तराखंड के विभिन्न जिलों की हैं. एडीजी रिक्रूटमेंट एनएस राज पुरोहित ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. सोमवार को पहले दिन यूपी के 25 जिलों की अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.

लखनऊ में महिला सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू.

एडीजी रिक्रूटमेंट ने बताया कि यूपी और उत्तराखंड राज्यों की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले से ही तैयारी शुरू की गई थी. लगभग 8000 अभ्यर्थियों के नाम लिस्ट किए गए थे, जिन्हें बाद में कम करने 5898 किया गया. उन्होंने बताया कि इस भर्ती में बेटियां पूरे उत्साह से साथ हिस्सा ले रही हैं.

7.30 मिनट में 1600 मीटर की दौड़
अभ्यर्थियों को 7.30 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी है. निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी को ग्रुप ए और 8 मिनट में दौड़ पूरी करने पर उन्हें अलगे राउंड में भेजा जा रहा है. एनएस राज पुरोहित ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी के बहकावे में न आए.

70 अभ्यर्थियों की हुई कोरोना जांच
सेना के अधिकारियों ने बताया कि भर्ती में हिस्सा लेने वाली अभ्यर्थियों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि वह भर्ती में शामिल होने के 48 घंटे पहले कोरोना की जांच कराकर रिपोर्ट साथ लाए. पहले दिन कई अभ्यर्थी अपनी जांच रिपोर्ट साथ लेकर नहीं आईं. ऐसी 70 महिला अभ्यर्थियों की कोरोना जांच की गई.

ये भी पढ़ें: -7 डिग्री तापमान में बर्फ को बनाया आसन, बाबा केदार की भक्ति में लीन हैं साधु

20 जनवरी को है इन जिलों का नंबर
20 जनवरी को उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, बलिया, बरेली, बदायूं, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, हरदोई, सीतापुर और बहराइच जिले का नंबर है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में सोमवार से महिला सैन्य पुलिस भर्ती शुरू की गई. भर्ती में यूपी के 75 जिले और उत्तराखंड के 15 जिलों की महिला अभ्यर्थी हिस्सा ले रहीं हैं. कुल 5898 महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा ले रही हैं. इनमें 350 महिला अभ्यर्थी उत्तराखंड के विभिन्न जिलों की हैं. एडीजी रिक्रूटमेंट एनएस राज पुरोहित ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. सोमवार को पहले दिन यूपी के 25 जिलों की अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.

लखनऊ में महिला सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू.

एडीजी रिक्रूटमेंट ने बताया कि यूपी और उत्तराखंड राज्यों की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले से ही तैयारी शुरू की गई थी. लगभग 8000 अभ्यर्थियों के नाम लिस्ट किए गए थे, जिन्हें बाद में कम करने 5898 किया गया. उन्होंने बताया कि इस भर्ती में बेटियां पूरे उत्साह से साथ हिस्सा ले रही हैं.

7.30 मिनट में 1600 मीटर की दौड़
अभ्यर्थियों को 7.30 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी है. निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी को ग्रुप ए और 8 मिनट में दौड़ पूरी करने पर उन्हें अलगे राउंड में भेजा जा रहा है. एनएस राज पुरोहित ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी के बहकावे में न आए.

70 अभ्यर्थियों की हुई कोरोना जांच
सेना के अधिकारियों ने बताया कि भर्ती में हिस्सा लेने वाली अभ्यर्थियों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि वह भर्ती में शामिल होने के 48 घंटे पहले कोरोना की जांच कराकर रिपोर्ट साथ लाए. पहले दिन कई अभ्यर्थी अपनी जांच रिपोर्ट साथ लेकर नहीं आईं. ऐसी 70 महिला अभ्यर्थियों की कोरोना जांच की गई.

ये भी पढ़ें: -7 डिग्री तापमान में बर्फ को बनाया आसन, बाबा केदार की भक्ति में लीन हैं साधु

20 जनवरी को है इन जिलों का नंबर
20 जनवरी को उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, बलिया, बरेली, बदायूं, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, हरदोई, सीतापुर और बहराइच जिले का नंबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.