देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत दहेज की मांग को लेकर महिला के साथ मारपीट और तीन तलाक की धमकी देने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही आरोपी पति और सास-ससुर पर पीड़िता के बेटे को मारने की धमकी देने का भी आरोप है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बल्लूपुर निवासी पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी 24 फरवरी 2018 को शाहदाब अहमद के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद पति और ससुरालियों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. 15 मई 2019 को पीड़िता ने बेटे को जन्म दिया और इसके बाद उसके पति ने उसे किराए के मकान में रख दिया, जबकि पति अपने माता-पिता के साथ रह रहा था.
पढ़ें- OLX पर सस्ती बाइक का विज्ञापन देख आया लालच, गंवा दिए एक लाख रुपए
महिला का आरोप है कि पति और उसके माता पिता दहेज में कार न लाने को लेकर उसे ताने देने लग गए थे. दिसंबर 2018 को आरोपी पति ने शराब पीकर पीड़िता को इतना पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया था. उसके बाद पुलिस को शिकायत की गई, आपसी समझौते के बाद दोनों फिर साथ रहने लगे.
सितंबर 2020 की रात पीड़िता के पति और सास ने धमकी दी कि दहेज की मांग पूरी नहीं की तो उसे तीन तलाक दे दिया जाएगा और उसके बेटे को मार देंगे. उसी दौरान महिला के पति ने उसे बुरी तरह पीटा. जान का खतरा देखकर पीड़िता घर से भागी और किसी राहगीर से मोबाइल लेकर 112 पर फोन कर सहायता मांगी. पीड़िता द्वारा शिकायत करने के बाद से ही आरोपी फरार हैं.
थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पीड़िता के पति शाहदाब अहमद, ससुर, सास और दो देवरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सभी की तलाश की जा रही है.