ETV Bharat / state

विकासनगर में संदिग्ध अवस्था में घर में मृत मिली महिला, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 8:19 AM IST

विकासखंड पाबौ के अंतर्गत बगड़ गांव में एक महिला घर में मृत अवस्था में मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं.

Vikasnagar
विकासनगर में संदिग्ध अवस्था में घर में मृत मिली महिला

विकासनगर: विकासखंड पाबौ के अंतर्गत बगड़ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला घर में मृत अवस्था में मिली. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पाबौ चौकी पुलिस ने दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. उन्होंने बताया कि सावित्री देवी के शरीर पर चोट और कटे के निशान दिखाई दे रहे हैं, जो जांच का विषय है.

पढ़ें- हैदराबाद में दबिश देने गई उत्तराखंड STF पर भीड़ का हमला, मिर्ची झोंक आरोपी को छुड़ाया, एक वांटेड गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आगे जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उक्त महिला की मौत कैसे हुई. उन्होंने कहा कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया की गांव में भी ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, जिससे घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

विकासनगर: विकासखंड पाबौ के अंतर्गत बगड़ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला घर में मृत अवस्था में मिली. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पाबौ चौकी पुलिस ने दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. उन्होंने बताया कि सावित्री देवी के शरीर पर चोट और कटे के निशान दिखाई दे रहे हैं, जो जांच का विषय है.

पढ़ें- हैदराबाद में दबिश देने गई उत्तराखंड STF पर भीड़ का हमला, मिर्ची झोंक आरोपी को छुड़ाया, एक वांटेड गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आगे जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उक्त महिला की मौत कैसे हुई. उन्होंने कहा कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया की गांव में भी ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, जिससे घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.