विकासनगर: विकासखंड पाबौ के अंतर्गत बगड़ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला घर में मृत अवस्था में मिली. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पाबौ चौकी पुलिस ने दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. उन्होंने बताया कि सावित्री देवी के शरीर पर चोट और कटे के निशान दिखाई दे रहे हैं, जो जांच का विषय है.
उन्होंने बताया कि आगे जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उक्त महिला की मौत कैसे हुई. उन्होंने कहा कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया की गांव में भी ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, जिससे घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.