ETV Bharat / state

सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू - महिला की मौत

देहरादून जाखन निवासी योगेश लोहिया का परिवार थार जीप से मालदेवता से आगे सौंग नदी क्षेत्र में घूमने गया था. इस दौरान जीप से नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण जीप पलट गई. जिससे जीप सवार योगेश लोहिया, हिमांशु लोहिया, सुबोध लोहिया और धंनजय फंस गए. जिन्हें बाहर निकाल लिया गया. जबकि, नीतू लोहिया की बहने से मौत हो गई.

woman dies in due to drwaned in saung river
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:53 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 9:17 PM IST

देहरादूनः रायपुर क्षेत्र के मालदेवता के पास पिकनिक मनाने गया एक परिवार का जीप सौंग नदी में फंस गया. नदी के तेज बहाव होने से जीप पलट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने चार लोगों का रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला. जबकि, एक महिला तेज बहाव की चपेट में आने से बह गई. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.

सौंग नदी में बहने से एक महिला की मौत.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह देहरादून जाखन निवासी योगेश लोहिया का परिवार थार जीप से मालदेवता से आगे सौंग नदी क्षेत्र में घूमने गया था. इस दौरान जीप से नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण जीप पलट गई. जिससे जीप सवार पांच लोग नदी में बह गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में भारी तबाही, तीन की मौत, कई लापता

सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में फंसे चार लोग योगेश लोहिया, हिमांशु लोहिया, सुबोध लोहिया और धंनजय को बाहर निकाला, लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण महिला नीतू लोहिया बह गई. जिसका शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ.

थाना रायपुर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि जाखन निवासी 5 लोगों ने अपनी थार जीप में सवार होकर एडवेंचर करने के उद्देश्य से नदी पार करने का प्रयास किया था, लेकिन नदी का बहाव तेज होने का कारण उनकी जीप नदी में पलट गई. जिसमें चार लोगों को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन एक महिला की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देहरादूनः रायपुर क्षेत्र के मालदेवता के पास पिकनिक मनाने गया एक परिवार का जीप सौंग नदी में फंस गया. नदी के तेज बहाव होने से जीप पलट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने चार लोगों का रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला. जबकि, एक महिला तेज बहाव की चपेट में आने से बह गई. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.

सौंग नदी में बहने से एक महिला की मौत.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह देहरादून जाखन निवासी योगेश लोहिया का परिवार थार जीप से मालदेवता से आगे सौंग नदी क्षेत्र में घूमने गया था. इस दौरान जीप से नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण जीप पलट गई. जिससे जीप सवार पांच लोग नदी में बह गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में भारी तबाही, तीन की मौत, कई लापता

सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में फंसे चार लोग योगेश लोहिया, हिमांशु लोहिया, सुबोध लोहिया और धंनजय को बाहर निकाला, लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण महिला नीतू लोहिया बह गई. जिसका शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ.

थाना रायपुर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि जाखन निवासी 5 लोगों ने अपनी थार जीप में सवार होकर एडवेंचर करने के उद्देश्य से नदी पार करने का प्रयास किया था, लेकिन नदी का बहाव तेज होने का कारण उनकी जीप नदी में पलट गई. जिसमें चार लोगों को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन एक महिला की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Intro:थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत मालदेवता से आगे सोंग नदी में पिकनिक बनाने गए जाखन निवासी योगेश लोहिया का परिवार नदी को जीप के द्वारा पार करते समय तेज बहाव में में फसने से जीप पलट गई !स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को सुचना दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम ने मोके पर पहुँच कर स्थानीय लोगो की मदद से परिवार के चार लोगो को सकुशल नदी से बाहर निकाला लेकिन परिवार की एक महिला की नदी दे तेज़ बहाव की चपेट में आने बह गई और कुछ दुरी पर महिला की शव बरामद किया गया!5 लोगों द्वारा अपनी थार जीप में सवार होकर एडवेंचर करने के उद्देश्य से नदी पार करने का प्रयास किया लेकिन नदी का बहाव तेज होने का कारण जीप नदी में पलट गई!
Body:देहरादून जाखन निवासी योगेश लोहिया और पत्नी नीतू लोहिया के साथ हिमांशु लोहिया,सुबोध लोहिया और धनजय आज सुबह मालदेवता से आगे सोंग नदी में थार जीप के द्वारा घूमने गए थे,और एडवेंचर करने के चक्कर में नदी को पार करने की कोशिश की लेकिन नदी का तेज़ बहाव होने के कारण जीप पलट गई,जिसमे जीप सवार पांचो लोग नदी में बह गए!डूबे हुए लोगो का शोर शराबा सुनकर स्थानीय मदद के लिए पहुँच गए व्ही स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को सूचना कर दी गई,सुचना मिलते ही पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मोके पर पहुँच गई!मोके पर पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से तेज बहाव में फंसे 4 व्यक्तियों योगेश,हिमांशु,सबोध और धनजय को रस्सों की सहायता से बाहर निकला!लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण महिला नीतू लोहिया बह गई,जिसका शव मोके से कुछ दुरी पर बरामद हुआ!
Conclusion:थाना रायपुर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया की जाखन निवासी 5 लोगों द्वारा अपनी थार जीप में सवार होकर एडवेंचर करने के उद्देश्य से नदी पार करने का प्रयास किया लेकिन नदी का बहाव तेज होने का कारण थार जीप नदी में पलट गई, जिसमें जीप सवार पांच व्यक्ति नदी में बह गये।पुलिस द्वारा 4 लोगो की जान बचाई गई लेकिन एक महिला का शव नदी से मिला!पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम की अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
Last Updated : Aug 18, 2019, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.