डोईवालाः देहरादून जिले के डोईवाला थाना क्षेत्र से दुखद घटना सामने आई है. यहां घर में आग में लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि, घर का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया. वहीं, आग लगने की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अठुरवाला में इना मीना डीका रेस्टोरेंट के पीछे एक मकान है. जिसमें शुक्रवार दोपहर 12 बजे के आसपास आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि आग घर की रसोई से शुरू हुई थी, जो कुछ ही देर में पूरे घर में फैल गई. जिसके चलते घर में मौजूद 62 साल की सरला देवी बाहर नहीं निकल पाई. इसी वजह से उनकी आग में झुलकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Roorkee Clash: प्रेमी युगल की कोर्ट मैरिज से गांव में बवाल, युवती के परिजनों ने युवक के घर पर बोला धावा, फोर्स तैनात
मामले में डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले 62 वर्षीय महिला की आग के झुलसने से मौत हो चुकी थी. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.
आग लगने की वजह का नहीं चला पताः पुलिस के मुताबिक, अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. घर में आग कैसे लगी इसका पता जांच के बाद ही लग पाएगा. बुजुर्ग महिला की मौत पर परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Rudrapur Firing Case: चिप्स मांगने पर दुकानदार ने छात्र पर झोंका फायर, पुलिस ने पहुंचाया जेल