ETV Bharat / state

ऋषिकेश बैराज जलाशय में मिला अज्ञात महिला का शव, सोंग नदी में बहने से किशोर की मौत

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 3:28 PM IST

Rishikesh Woman Dead Body ऋषिकेश के बैराज जलाशय में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. शव करीब 8 से 10 दिन पुराना लग रहा है. जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. उधर, सोंग नदी में बहने से किशोर की मौत हो गई.

Woman Dead Body found in Rishikesh
ऋषिकेश बैराज जलाशय में मिला अज्ञात महिला का शव

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश बैराज जलाशय में एक महिला का शव मिला है. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बैराज जलाशय से बाहर निकाला. जिसके बाद ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

दरअसल, रविवार को बैराज जलाशय में एक शव नजर आया. शव मिलने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकाला. शव करीब 8 से 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय में पड़े महिला के शव को बाहर निकाला है. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि संभवत भारी बारिश की वजह से गंगा के तेज बहाव में महिला का शव बहकर बैराज जलाशय में आया हो, अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

वहीं, पुलिस ने आस पास के सभी थाना क्षेत्र में महिला की फोटो शिनाख्त के लिए भेज दी है. ताकि, कहीं मिसिंग केस हो तो पहचान की जा सके. इसके अलावा परिजन भी पहचान सके. फिलहाल, अभी शव को एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जबकि, 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिससे महिला की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में गहरी खाई में गिरी कार, रात भर जिंदगी और मौत से लड़ता रहा चालक

सोंग नदी में बहने से किशोर की मौतः रायवाला थाना क्षेत्र के सोंग नदी में बहने से एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक, प्रतीत नगर निवासी 16 वर्षीय यश राणा नहाने के लिए सोंग नदी में चला गया था. तभी यश नदी के तेज बहाव में बह गया. यश को नदी में बहता देख लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

Child died in Song river
सोंग नदी में बहने से किशोर की मौत

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से यश को अचेत अवस्था में नदी से बाहर निकला. एंबुलेंस की मदद से यश को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद यश को मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि यश कक्षा दसवीं का छात्र था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश बैराज जलाशय में एक महिला का शव मिला है. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बैराज जलाशय से बाहर निकाला. जिसके बाद ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

दरअसल, रविवार को बैराज जलाशय में एक शव नजर आया. शव मिलने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकाला. शव करीब 8 से 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय में पड़े महिला के शव को बाहर निकाला है. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि संभवत भारी बारिश की वजह से गंगा के तेज बहाव में महिला का शव बहकर बैराज जलाशय में आया हो, अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

वहीं, पुलिस ने आस पास के सभी थाना क्षेत्र में महिला की फोटो शिनाख्त के लिए भेज दी है. ताकि, कहीं मिसिंग केस हो तो पहचान की जा सके. इसके अलावा परिजन भी पहचान सके. फिलहाल, अभी शव को एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जबकि, 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिससे महिला की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में गहरी खाई में गिरी कार, रात भर जिंदगी और मौत से लड़ता रहा चालक

सोंग नदी में बहने से किशोर की मौतः रायवाला थाना क्षेत्र के सोंग नदी में बहने से एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक, प्रतीत नगर निवासी 16 वर्षीय यश राणा नहाने के लिए सोंग नदी में चला गया था. तभी यश नदी के तेज बहाव में बह गया. यश को नदी में बहता देख लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

Child died in Song river
सोंग नदी में बहने से किशोर की मौत

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से यश को अचेत अवस्था में नदी से बाहर निकला. एंबुलेंस की मदद से यश को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद यश को मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि यश कक्षा दसवीं का छात्र था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.