देहरादून : राजधानी देहरादून में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बेटी पहले अपनी बुजुर्ग मां को अकेला समझकर अपने घर लाई. उसके कुछ दिन बाद धोखे से उनका मकान और 23 लाख की जमा पूंजी को हड़पकर मारपीट कर घर से बेघर कर दिया. पीड़ित मां ने मामले की शिकायत थाना पटेल नगर में की. मामले में पुलिस ने आरोपी बेटी सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बेटी ने मां को अपने घर रख जमा पूंजी और घर धोखे से करवाया अपने नाम
मामला थाना पटेल नगर क्षेत्र के कृष्णा विहार का है. यहां 62 वर्षीय अमृत कौर अकेले अपने मकान पर रहती थीं. 2017 में उनके पति द्वारा किन्हीं कारणों से आत्महत्या कर ली गई थी. ऐसे में अमृत कौर अकेली ही अपनी जमा पूंजी के साथ गुजर-बसर कर रही थीं. जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में अपने पति की मौत के बाद अमृत कौर ने हर्रावाला इलाके में 27 लाख रुपए की अपनी प्रॉपर्टी बेची थी. तभी से उस रकम पर उनकी विवाहित बेटी हरजीत कौर की नजर थी. ऐसे में कुछ समय पहले बेटी हरजीत अपनी मां अमृत कौर को अपने साथ अपने ससुराल डोईवाला लेकर गई.
आरोप है कि एक दिन बेटी ने मां से जमा पूंजी को सोसाइटी में जमा कर ब्याज दिलवाने की बात कही. ऐसा करने के बाद वह कुछ समय तक मां को ब्याज की रकम भी देती रही. लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि बेटी ने रुपए हड़प लिए हैं. इतना ही नहीं इस बात की भी जानकारी सामने आई कि बेटी हरजीत ने धोखेबाजी और षड्यंत्र के तहत अपनी मां का मकान भी रजिस्ट्रार ऑफिस से दस्तावेज तैयार कर अपने नाम करवा लिया.
ये भी पढ़ें : शादी का झांसा का देकर पहले युवती के साथ बनाए संबंध, फिर दिया धोखा
वहीं इतना सब कुछ करने के बाद आरोप है कि बेटी ने अपनी मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके चलते बुजुर्ग घर से बेघर हो गई है. पुलिस ने इस मामले की प्रारंभिक जांच पड़ताल कर आरोपित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.