ETV Bharat / state

मैट्रिमोनियल साइट से जरिए फंसाया, नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप - woman accused the navy lieutenant commander of rape

देहरादून में एक युवती ने नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती की तहरीर के आधार पर लेफ्टिनेंट कमांडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : May 14, 2021, 2:08 PM IST

देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी है कि विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश में नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर पद पर कार्यरत और मूल रूप से आंध्र प्रदेश के ही रहने वाले गौरव आर भारती ने मैट्रिमोनियल साइट को देखकर उससे संपर्क किया और देहरादून आकर उसके फ्लैट में ही उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती की तहरीर के आधार पर लेफ्टिनेंट कमांडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पीड़िता ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट पर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद दोनों की सोशल मीडिया पर बातचीत होने लगी थी. आरोपी गौरव ने शुरुआत में मिलने के लिए देहरादून आने को लिए तो पीड़िता ने उसे देहरादून बुला लिया. आरोपी शख्स 5 मार्च को देहरादून आया लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण उसे देहरादून में कहीं पर होटल में कमरा नहीं मिला, जिसके चलते उसने लड़की से उसे अपने फ्लैट में ही रुकने की अनुमति मांगी. युवती ने उसे अपने फ्लैट में बुलाया और इसी रात गौरव ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता के मुताबिक, 7 मार्च को गौरव वापस कोलकाता चला गया. इसके बाद 11 मार्च को फिर से बिना बताए देहरादून आया और फिर से रूम नहीं मिलने का बहाना बनाकर युवती के फ्लैट में ठहरा और दो दिन तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और फिर चला गया. कुछ दिन बाद गौरव ने पीड़िता को कोलकाता बुलाया. पीड़िता जब कोलकाता पहुंची तो उसने देखा कि वो पहले से ही शादीशुदा है जबकि उसने कहा था कि उसने अपने परिवारवालों से शादी की अनुमति ले ली है. पीड़िता को उसकी शादी होने का पता चला तो गौरव ने कहा कि वो जल्द ही पत्नी से तलाक ले रहा है.

पढ़ें:महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, इंसाफ की गुहार

थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर लेफ्टिनेंट कमांडर गौरव आर भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसएसआई नवनीत भंडारी को दे दी गई है.

देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी है कि विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश में नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर पद पर कार्यरत और मूल रूप से आंध्र प्रदेश के ही रहने वाले गौरव आर भारती ने मैट्रिमोनियल साइट को देखकर उससे संपर्क किया और देहरादून आकर उसके फ्लैट में ही उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती की तहरीर के आधार पर लेफ्टिनेंट कमांडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पीड़िता ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट पर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद दोनों की सोशल मीडिया पर बातचीत होने लगी थी. आरोपी गौरव ने शुरुआत में मिलने के लिए देहरादून आने को लिए तो पीड़िता ने उसे देहरादून बुला लिया. आरोपी शख्स 5 मार्च को देहरादून आया लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण उसे देहरादून में कहीं पर होटल में कमरा नहीं मिला, जिसके चलते उसने लड़की से उसे अपने फ्लैट में ही रुकने की अनुमति मांगी. युवती ने उसे अपने फ्लैट में बुलाया और इसी रात गौरव ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता के मुताबिक, 7 मार्च को गौरव वापस कोलकाता चला गया. इसके बाद 11 मार्च को फिर से बिना बताए देहरादून आया और फिर से रूम नहीं मिलने का बहाना बनाकर युवती के फ्लैट में ठहरा और दो दिन तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और फिर चला गया. कुछ दिन बाद गौरव ने पीड़िता को कोलकाता बुलाया. पीड़िता जब कोलकाता पहुंची तो उसने देखा कि वो पहले से ही शादीशुदा है जबकि उसने कहा था कि उसने अपने परिवारवालों से शादी की अनुमति ले ली है. पीड़िता को उसकी शादी होने का पता चला तो गौरव ने कहा कि वो जल्द ही पत्नी से तलाक ले रहा है.

पढ़ें:महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, इंसाफ की गुहार

थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर लेफ्टिनेंट कमांडर गौरव आर भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसएसआई नवनीत भंडारी को दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.