डोइवाला: विश्व भर में बहुत से लोग ऐसे है जो कटे होठ व तालू से परेशान हैं. स्माइल ट्रेन नामक अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था ऐसे लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रही है. यह संस्था विश्व भर में विभिन्न अस्पतालों में प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से कटे होंठ व तालू की नि:शुल्क सर्जरी और अन्य इलाज कराने में सहायता प्रदान कर रही है .
बता दें कि इस संस्था के विश्व भर में 1100 से अधिक सर्जरी केंद्र हैं. 2100 से अधिक सर्जन इन केंद्रों में कटे होंठ व तालू के रोगियों का निशुल्क उपचार कर रहे हैं. स्माइल ट्रेन के डायरेक्टर और सर्जन के डॉ. संजय द्विवेदी ने बताया कि देश-प्रदेश में कटे होंठ व तालू के रोगियों ने हिमालय हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में आकर अपना इलाज करवाया है.
यह भी पढ़ें-नहर का कार्य पूरा न होने से भड़के ग्रामीण, ठेकेदारों पर लगाए गंभीर आरोप
डॉ. द्विवेदी ने यह भी बताया कि कटे होंठ व तालू के रोगी जिस तकलीफ और परेशानी से जीवन यापन कर रहे थे. इलाज के बाद उन्हें उससे छुटकारा मिल गया है. उन्होंने बताया कि हिमालय हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में स्माइल ट्रेन के सौजन्य से अत्याधुनिक वार्ड बनाया गया है , जहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
संजय आगे बताते हैं कि 15 सितंबर को इस्माइल ट्रेन की सीईओ सुसाना सेफर विश्व के इस्माइल ट्रेन के सभी केंद्रों में से हिमालय हॉस्पिटल जॉलीग्रांट पहुंचेंगी. उन्होंने बताया कि रोगियों की सेवा के लिए और दूरदराज से रोगियों को लाने के लिए इस्माइल ट्रेन के माध्यम से एक नया वाहन मुस्कान रथ के नाम से भी शुरू किया जाएगा.